IND vs AUS: ICC ने गुरुवार को मेलबर्न में शुरू हुए चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास को कंधा मारने के लिए भारतीय बल्लेबाज़ी सुपरस्टार विराट कोहली को सज़ा सुनाई है. रिपोर्ट के अनुसार, कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर के बाद घटी, जब कोहली और कोंस्टास का कंधा क्रॉस करते समय टकरा गया. इसके बाद नाराज कोंस्टास ने कोहली से बहस की, जिसके बाद उस्मान ख्वाजा और मैदानी अंपायर ने बीच-बचाव किया.



जब यह टक्कर हुई तब कोंस्टास 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने जसप्रीत बुमराह द्वारा फेंके गए अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया.


कोनस्टास ने संवाददाताओं से कहा, "विराट कोहली गलती से मुझसे टकरा गए, यह क्रिकेट है और तनाव के साथ ऐसा हो सकता है."


कोंस्टास ने दूसरे सत्र के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि हम दोनों की भावनाएं प्रभावित हो गई थीं. मुझे इसका अहसास ही नहीं हुआ, मैं अपने ग्लव्स पर दबाव डाल रहा था, फिर थोड़ा सा शोल्डर चार्ज कर रहा था, लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता है."


खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुसार, यह घटना नियम 2.12 के अंतर्गत आती है, जो "किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी, खिलाड़ी सहयोगी कर्मी, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क" से संबंधित है.


कोंस्टास ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 65 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे.


पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा के अर्धशतकों की मदद से 86 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन बना लिए थे.