India Vs England: रविचंद्रन आश्विन ने रचा इतिहास, 500 टेस्ट विकेट किए हासिल
Ravichandran Ashwin News: रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही अश्विन अनिल कुंबले को पछाड़कर सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारतीय भी बन गए हैं.
India Vs England: रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे और कुल मिलाकर नौवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने इंग्लैंड(India Vs England) के खिलाफ राजकोट में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. विजाग में दूसरे टेस्ट के अंत में ऑफ स्पिनर अश्विन के 499 विकेट थे और तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड(India Vs England) के खिलाड़ी जैक क्रॉली के विकेट के साथ उन्होंने अपना 500वां विकेट पूरा किया है.
अश्विन टेस्ट इतिहास में 500 विकेट की बाधा को तोड़ने वाले नौवें गेंदबाज हैं और अनिल कुंबले के बाद भारत के एकमात्र गेंदबाज भी हैं. टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में उनसे आगे मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न, अनिल कुंबले और नाथन लियोन ही अन्य स्पिनर हैं.
नवंबर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अश्विन टेस्ट में भारत(India Vs England) के स्ट्राइक गेंदबाज रहे हैं, खासकर घरेलू मैदान पर, जहां उन्होंने 500 में से 347 विकेट लिए हैं. अश्विन ने 98 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है. इसके साथ ही वह मुथैया मुरलीधरन के बाद टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे तेज उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. आपको बता दें कि अन्य सात गेंदबाजों में से प्रत्येक ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 100 से भी अधिक टेस्ट मैच खेले हैं.
टेस्ट इतिहास के शीर्ष 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज
खिलाड़ी | विकेट |
मुथैया मुरलीधरन | 800 |
शेन वॉर्न | 708 |
जेम्स एंडरसन | 695 |
अनिल कुंबले | 619 |
स्टुअर्ट ब्रॉड | 604 |
ग्लेन मैकग्राथ | 563 |
कर्टनी वॉल्श | 519 |
नाथन लियोन | 517 |
रविचंद्रन अश्विन | 500 |
डेल स्टेन | 439 |
आपको बता दें कि अश्विन ने अपने टेस्ट मैचों के करियर में 34 बार पांच विकेट लिए हैं और आठ बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. जेम्स एंडरसन, लियोन और अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र एक्टिव गेंदबाज हैं