Mirabai Chanu Birthday: पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकी बर्थडे गर्ल मीराबाई, पिछली उपलब्धियों पर डालें नजर

Mirabai Chanu Birthday: भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू 8 अगस्त, 2024 को 30 वर्ष की हो गई हैं. भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलकों में से एक मीराबाई चानू ने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है और एशियाई चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेलों और ओलंपिक में कई पदक जीते हैं. आइए चानू के जन्मदिन के अवसर पर उनकी उपलब्धियों पर एक नजर डालें-

राज रानी Thu, 08 Aug 2024-12:30 pm,
1/6

Commonwealth Games 2014

चानू को पहली बड़ी सफलता 20 वर्ष की उम्र में राष्ट्रमंडल खेलों के ग्लासगो संस्करण 2014 में मिली थी. उन्होंने 48 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता. 

 

2/6

World Weightlifting Championships 2017

अमेरिका के अनाहेम में 2017 विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में मीराबाई चानू 1997 में कर्णम मल्लेश्वरी के बाद 22 वर्षों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं.

 

3/6

Commonwealth Games 2018

मीराबाई चानू ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रच दिया था, जहां उन्होंने तत्कालीन खेलों का रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता था. हालांकि, चोटों ने उनके करियर को प्रभावित किया और लंबे समय तक जारी रहा. वह 2018 में एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप से चूक गईं.

 

4/6

World Weightlifting Championships 2019

उन्होंने ताशकंद में विश्व चैंपियनशिप 2021 में एक बार फिर पदकों की ओर वापसी की, जहां उन्होंने 119 किलोग्राम भार उठाकर क्लीन एंड जर्क रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया था.

 

5/6

Tokyo Olympics 2020

उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि जुलाई 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 में आई, जहां उन्होंने महिलाओं के 48 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता और कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय भारोत्तोलक बन गईं.

 

6/6

Birmingham Commonwealth Games 2022

चानू ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 49 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने स्नैच और क्लीन एंड जर्क में कुल 201 किलोग्राम भार उठाया.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link