World Cup 2023 के फाइनल मुकाबले में क्या रहा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 6 विकेट से हरा कर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की.

ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ Nov 20, 2023, 12:50 PM IST
1/5

ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 6 विकेट से हराया

रविवार 19 नवंबर को हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 6 विकेट से हरा कर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम एक या दो बार नहीं बल्कि छठी बार वर्ल्ड कप विजेता बन गई.

 

2/5

ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाकर शानदार पारी खेली

भारत की ओर से दिए गए 241 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 43 ओवर में पूरा कर जीत को अपने नाम कर लिया. इस जीत में सबसे बड़ा हाथ ट्रेविस हेड का रहा, जिन्होंने 137 रन बनाकर शानदार पारी खेली, वहीं मार्नस लाबुशेन ने 58 रन बनाकर नाबाद पारी खेली.

 

3/5

भारतीय टीम 240 रन का लक्ष्य ही दे पाई

भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल मैच में ऑल आउट होकर 240 रन का लक्ष्य ही दे पाई, जिसमें केएल राहुल ने शानदार पारी खेली और 66 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने कुल 54 रन बनाए.  

 

4/5

वहीं, वर्ल्ड कप के इस फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए. रविंदर जडेजा ने 22 गेंदों पर 9 रन बनाए और सूर्य कुमार यादव 18 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद शमी 6 रन, जसप्रीत बुमराह 1 रन और कुलदीप यादव 10 रन बनाकर ही आउट हो गए, जबकि मोहम्मद सिराज 9 रन बनाकर नॉट आउट हुए.

 

5/5

इंडिया सन 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप विजेता रहा

अगर इतिहास देखा जाए तो भारत अभी तक केवल दो बार वर्ल्ड कप विजेता रहा है. इंडिया ने पहली बार सन 1983 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी और दूसरी बार साल 2011 में टीम इंडिया ने वर्ल्ड की ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link