Vinesh Phogat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले वजन अधिक होने के कारण अयोग्य करार दी गईं पहलवान विनेश फोगाट को हौसला देते हुए कहा 'वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है. प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से बात करके उनसे इस मामले पर कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए भी कहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज रात खेलना था स्वर्ण पदक का मुकाबला
विनेश को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था. उन्हें आज देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था.


पीएम मोदी ने विनेश फोगाट की हौसलाअफजाई करते हुए कहा...
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने इस मामले में पीटी उषा से तफ्सील से जानकारी ली और विभिन्न विकल्पों के बारे में भी पूछा. उन्होंने विनेश की मदद के लिए इस फैसले के खिलाफ सख्त विरोध दर्ज कराने के लिए भी कहा है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है.


विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो: पीएम मोदी
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो. आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हो.' उन्होंने आगे लिखा आज के झटके से दुख पहुंचा है. काश मैं शब्दों में बता कर पाता कि इस समय कितना मायूस हूं, लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी. चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है. मजबूती से वापसी करो. हम सभी आपके साथ हैं.' 


(दिल्ली/भाषा)