Rohit Sharma Retirement from Test Cricket after IND vs AUS WTC Final 2023 News: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 (ICC World Test Championship 2023 final) का फाइनल मुकाबला बीते कल यानी रविवार को ऑस्ट्रेलिआ की शानदार जीत के साथ ख़त्म हुआ. भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा और यह पहली बार नहीं है कि भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला हारा है क्योंकि 2021 में भी भारत न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ फाइनल में ही हारा था. इस दौरान एक खबर हवा की तरह तेज़ी से फ़ैल रही है कि WTC 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल (ICC World Test Championship 2023 final) मुकाबले में 209 रनों की बड़ी हार मिली थी और इसी के साथ भारत का 10 वर्ष बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना भी चूर-चूर हो गया. अब ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि भारत को मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक भावुक नोट ट्वीट किया है और लिखा है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट (Rohit Sharma Retirement from Test Cricket after IND vs AUS WTC Final 2023 News) लेने का फैसला किया है. 


यह पोस्ट सोशल मीडिया पर हवा की तरह तेज़ी से फ़ैल रहा है पर यह सच नहीं है. जी हां, सोशल मीडिया पर अक्सर बहुत सी चीज़ें वायरल होती रहती हैं और ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि क्या कोई खबर जो वायरल हो रही है वह सच है भी या नहीं. 



बता दें कि ज़ी मीडिया ने जब इस पोस्ट की पड़ताल करते हुए रोहित शर्मा का अधिकारिक ट्विटर अकाउंट देखा तो वह आखरी पोस्ट 5 जून को किया गया था. दूसरा तथ्य यह सामने आया कि जिस अकाउंट से वह ट्वीट किया गया था वह @ImRohitt45 के नाम का है जबकि रोहित शर्मा का अधिकारिक ट्विटर अकाउंट है @ImRo45. 


यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh news: जानिए कौन है जाह्नवी जो 'बाल विधानसभा सत्र' के लिए बनीं हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री


अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फ़ाइनल मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा. भारत ने इस मैच में टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन वह फैसला उनके हित में नहीं गया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बना कर बड़ी लीड हासिल कर ली थी. 


इसके जवाब में भारत की टीम अपनी पहली इनिंग में 296 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी और फिर ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बना कर पारी घोषित कर दी थी. फिर 'द अल्टीमेट टेस्ट' के आखरी दिन ऑस्ट्रेलिआ ने भारत को 236 रन पर ऑल आउट करके जीत दर्ज की. 


यह भी पढ़ें: Glenn Maxwell's wife Vini Raman Photos: Glenn Maxwell की पत्नी Vini Raman किसी बॉलीवुड अदाकार से कम नहीं, देखें तस्वीरें