विजय भारद्वाज/बिलासपुर: गोविंद सागर झील के किनारे बने लुहनू खेल परिसर का नाम जल्द ही बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी खेल कॉम्प्लेक्स होने वाला है. केंद्रीय खेल व सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर बिलासपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने इस बात की घोषणा की. दरअसल अनुराग ठाकुर ने 9 करोड़ से अधिक बजट से तैयार कहलूर एथलेटिक सिंथेटिक ट्रेक का उद्घाटन किया था. इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया. इसके साथ ही वे साईं एनटीपीसी वाटर स्पोर्ट्स सेंटर के उद्घाटन पर भी बतौर मुख्यातिथि पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेल गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उचित कदम उठाए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि गोविंद सागर झील के किनारे बने लुहनू खेल परिसर में जल, थल व नभ तीनों तरह की खेल गतिविधियों की अपार संभावनाएं हैं. यहां पहले से ही क्रिकेट स्टेडियम व इंडोर स्टेडियम हैं. अब यहां हॉकी एस्टोटफ, इंडोर जिम्नेशियम व मैट गेम्स की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि इंडोर जिम्नेशियम में आधुनिक खेलों के साथ हॉकी को भी बढ़ावा मिल सके. इसकी शुरुआत के साथ ही पूरे खेल परिसर का नाम अटल बिहारी बाजपेयी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स रखा जाएगा. 


ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजिंद्र राणा ने BJP पर कसा तंज, कहा-पार्टी नहीं करती है काम


उपचुनाव में बीजेपी की होगी जीत- अनुराग ठाकुर
इसके अलावा 3 नवंबर को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना व ओडिशा राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की शानदार जीत का अनुराग ठाकुर ने दावा किया है. उन्होंने कहा कि एक के बाद एक राज्य में बीजेपी की सरकार बनती आई है. अब आने वाले समय में चाहे विधानसभा चुनाव हों या फिर उपचुनाव सभी में भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम लहराएगी. 


राहुल करें पार्टी की चिंता- अनुराग ठाकुर
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चलाई गई 'भारत जोड़ो यात्रा' पर भी अनुराग ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नेताओं द्वारा कांग्रेस छोड़ो अभियान चलाया जा रहा है तो दूसरी ओर राहुल गांधी 'भारत जोड़ो' अभियान की बात कर रहे हैं जबकि उन्हें देश की चिंता छोड़ पार्टी की चिंता करनी चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है और सशक्त बन रहा है.


WATCH LIVE TV