संदीप सिंह/शिमला: राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक में आइस स्केटिंग शुरू हो गई है. इस रिंक में आज भी प्राकृतिक रूप से बर्फ जमाई जाती है. बुधवार सुबह पहला सेशन आइस स्केटिंग का किया गया, जहां लोग सुबह ही आइस स्केटिंग करने के लिए पहुंचे. बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद शिमला के तापमान में भी काफी गिरावट आई थी, जिसके चलते आइस स्केटिंग रिंग में अच्छी बर्फ जम गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइस स्केटिंग क्लब द्वारा आज सुबह आइस स्केटिंग का पहला सेशन शुरू किया गया. सुबह कड़ाके की ठंड के बीच में स्थानीय लोग स्केटिंग करने के लिए पहुंचे. काफी लोग स्केटिंग करते हुए नजर आए. अब नियमित रूप से शिमला में स्केटिंग सुबह और शाम होती रहेगी, हालांकि अभी सुबह के समय ही स्केटिंग करवाई जा रही है. अगर शाम के समय तापमान कम रहता है तो प्रबंधन द्वारा शाम के सेशन भी शुरू करवाए जाएंगे.


आज सुबह स्केटिंग करने पहुंचे लोग काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि आइस स्केटिंग करने का साल भर बेसब्री से इंतजार रहता है. आज जैसे ही सुबह यहां पर स्केटिंग की सूचना मिली तो वह स्केटिंग करने आ गए. स्केटिंग करने पहुंची महिला टूरिस्ट ने कहा कि सर्दियों में शिमला में कोई भी एक्टिविटी करने के लिए नहीं होती है. ऐसे में वह यहां आइस स्केटिंग करने ही आती हैं. स्केटिंग करते हुए यहां ठंड का एहसास नहीं होता है.


बांग्लादेश सरकार को प्रदर्शनकारियों की कड़ी चेतावनी, कहा अगर हिंदुओं पर हमले जारी रहे तो भारतीय भी चुप नहीं बैठेंगे


वहीं आइस स्केटिंग रिंक के सचिव रजत मल्होत्रा ने कहा कि रिंग में अच्छी खासी बर्फ जम गई है, जिसके चलते स्केटिंग आज से शुरू कर दी गई है. उम्मीद है कि मौसम साफ बना रहता है तो जल्द ही शाम के समय भी स्केटिंग करवाई जाएगी. फिलहाल अभी सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक स्केटिंग की जा रही है.


बता दें, शिमला आइस स्केटिंग क्लब द्वारा सदस्यता और शुल्क तय कर दिए गए हैं. सीनियर और जूनियर के लिए अलग-अलग श्रेणियां तय की गई हैं. सीनियर के लिए पूरे सीजन की सदस्यता का शुल्क 3,000 रुपये और जूनियर के लिए 1800 रुपये है. कपल सदस्यता का शुल्क 3500 रुपये रखा गया है. आकस्मिक स्केटिंग सत्र के लिए प्रति सत्र 300 रुपये का शुल्क रखा गया है. वहीं, पखवाड़ा सदस्यता सीनियर के लिए 1700 रुपये और जूनियर के लिए 900 रुपये में उपलब्ध है. 


स्केट्स किराये पर लेने के लिए सीनियर को 1500 रुपये और जूनियर को 1200 रुपये देने होंगे. सीसीएम हॉकी स्केट्स का शुल्क 2500 रुपये है, जो सीनियर और जूनियर दोनों के लिए एक समान है. इसके अलावा स्केट्स के लिए 3,000 रुपये और सीसीएम हॉकी स्केट्स के लिए 7500 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी.


बांग्लादेश सरकार को प्रदर्शनकारियों की कड़ी चेतावनी, कहा हिंदुओं पर हमले जारी रहे तो


क्लब ने यह भी घोषणा की है कि जूनियर सदस्यों, जिनके माता-पिता क्लब के सदस्य हैं, जो पूरे सीजन की सदस्यता पर 200 रुपये की छूट दी जाएगी. गेस्ट के लिए भी अलग से शुल्क निर्धारित किए गए हैं. कार्ड खेलने वाले गेस्ट को 150 रुपये प्रति दिन और नॉन-प्लेइंग गेस्ट को 30 रुपये प्रति दिन शुल्क देना होगा. गेस्ट को सप्ताह में अधिकतम चार बार ही अनुमति दी जाएगी.


शिमला के लक्कड़ बाजार में स्थिति रिंक एशिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक है, जिसे 1920 में स्थापित किया गया था. यहां बड़ी-बड़ी हस्तियों ने स्टैकिंग की है. हर साल यह रिंक पर्यटकों और स्केटिंग प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. इस साल भी बड़ी संख्या में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के भाग लेने की उम्मीद है. आज भी यहां पर प्राकृतिक तौर पर बर्फ जमी जाती है.


WATCH LIVE TV