Lakshadweep Vs Boycottmaldives: लक्षद्वीप घूमने का बना रहें प्लान? इन 5 जगहों को जरूर करें Explore

Best Tourist Places in Lakshadweep: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 जनवरी को लक्षद्वीप दौरे की कुछ फोटो शेयर की थीं. जिसके बाद से हर तरफ लक्षद्वीप और boycottmaldives को लेकर ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लाएं हैं लक्षद्वीप की 5 खास जगह जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए.

मुस्कान चौरसिया Mon, 08 Jan 2024-8:52 pm,
1/5

Lakshadweep News:

आप फ्लाइट से लक्षद्वीप आएंगे तो सबसे पहले आप अगाती आइलैंड पर उतरना पड़ेगा. यहां आपको प्रकृति की खूबसूरती देख वहां से कहीं भी और जानें का मन नहीं करेगा. 

2/5

Lakshadweep Photo:

यहां की नेचुरल ग्रीनरी, रंग बिरंगी मछलियां और समुद्री जीव भी आपके मन को मोह लेंगे.  देखने को मिल सकते है.   

3/5

Tourist Places in Lakshadweep:

बता दें, यह आइलैंड 3.93 वर्ग किलोमीटर फैला हुआ है और ये लक्षद्वीप की राजधानी भी है. इस आइलैंड के आपके कपल डेट को बेहद खूबसूरत बना सकते हैं. इसके साथ ही इस बीच पर आप मोटरबोट राइड कर सकते हैं. 

 

4/5

Best Tourist Places in Lakshadweep:

इसके अलावा लक्षद्वीप का कलपेनी आइलैंड भी बेहद खूबसूरत है.  यह आइलैंड रिलैक्स और सुकून के लिए काफी बेहतरीन जगह है. कपल अपना अच्छा टाइम यहां बिता सकते हैं. 

 

5/5

Best Tourist Places in Lakshadweep for Couples:

वहीं, आप कदमत आइलैंड पर भी जाएं. इस बीच पर आकर आपको बिल्कुल मालदीव जैसी फीलिंग आएगी.  यहां आपको समुद्री कछुए भी देखने को मिल सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link