Shaktipith Ma Nainadevi Mandir, Bilaspur: देवभूमि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Temple)  के बिलासपुर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर (Ma Nainadevi Mandir) में आज यानी बुधवार को मां नैनादेवी जी की जयंती (Ma Nainadevi Jayanti)  बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही हैं. वहीं इस खास मौके पर पूरे मंदिर परिसर को जहां रंग-बिरंगे फूलों व गुब्बारों से सजाया गया है. वहीं पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सहित देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में ही विशाल भंडारों का भी आयोजन किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rose Day Wishes: रोज़ डे पर अपने पार्टनर को ये शायरी भेजकर, करें प्यार का इजहार


जबकि मां नैनादेवी के कई भक्त केक काटकर माता रानी को जन्मदिन की बधाई देते नजर आये. गौरतलब है कि मां नैनादेवी की जयंती को मनाने व माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सुबह से ही काफी संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दरबार में पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही मंदिर प्रशासन के द्वारा भी श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं और मंदिर के सुरक्षाकर्मियों के द्वारा श्रद्धालुओं को लाइनों में लगाकर माता रानी के दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है.


Basant Panchami Image: 14 फरवरी को है बसंत पंचमी, शुभ मौके पर अपने खास को भेजें ये मैसेज


रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर