Lahul Spiti News: हिमाचल प्रदेश के सबसे ठंडे व ख़ूबसूरत क्षेत्र स्पीती में अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है.  स्पीती में एंट्री करने वाले सैलानियों को अब एंट्री टैक्स देना होगा. जी हां, एक जनवरी से तमाम वाहनों को SADA डेवलपमेंट फीस देनी होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पीति खंड के विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एसएडीए) काजा और ताबो में हिमाचल प्रदेश सहित देश भर के विभिन्न हिस्सों से आने वाले वाहनों के प्रवेश करने पर शुल्क अदा करना होगा.  1 जनवरी 2024 से "SADA डेवलपमेंट फीस" के लिए बैरियर समूदों के स्थापित किया जा रहा है.  जो वाहन बिना शुल्क के पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी. 


बता दें, स्पीती में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एसएडीए) की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया है.  इसी बैठक ने यह फैसला लिया कि काजा और ताबो में पर्यटकों का आवागमन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. इसके कारण उक्त क्षेत्रों में ठोस कूड़ा प्रबंधन, सीवेज प्रबंधन, आदि के लिए विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एसएडीए) के पास वित्तीय आभाव है. ऐसे में जनता के हित के लिए "SADA डेवलपमेंट फीस " की व्यवस्था शुरू की जाए. 


बैठक के फैसले के मुताबिक, आर.एल.ए स्पीति के निजी वाहनों को इस शुल्क से छूट है.  इसके साथ ही स्पीति आरएलए में पंजीकृत निजी व स्थानीय निवासियों की देश के किसी भी अन्य आरएलए में वाहन पंजीकृत होगी तो उनसे शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसी तरह किन्नौर जिला के स्पीति के साथ सटे गांव सुमरा गांव के स्थानीय निवासियों के निजी वाहनों से शुल्क नहीं लिया जाएगा.  दोपहिया वाहन 100 रुपए, कार 200 रुपए, SUV, MUV (scorpio, maxi cab and other utility Vehicle) 300 रुपए
बस और ट्रक 400 रुपए एंट्री टैक्स रहेगा. 


सर्दियों में केवल समुदों में SADA डेवलपमेंट फीस एकत्रित की जाएगी.  वहीं गर्मियों में काजा मनाली मार्ग खुलने पर लोसर में भी फीस बैरियर स्थापित किया जाएगा. जो कि 1 जून 2024 को शुरू किया जाएगा. फीस एकत्रित करने के लिए आऊट सोर्सिंग के आधार पर व्यक्ति नियुक्त किए जाएंगे. फिलहाल लोक निर्माण विभाग के कर्मी फीस एकत्रित करेंगे. हर वाहन की SADA डेवलपमेंट फीस की पर्ची कटेगी. 


एसडीएम काजा हर्ष अमरेंद्र नेगी ने कहा कि 1 जनवरी 2024 से SADA डेवलपमेंट फीस एकत्रित की जाएगी. अब स्पीति में आने वाले हर वाहन को शुल्क अदा करना होगा. स्पीति को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए SADA कार्यरत है. लाहुल स्पीति के वाहनों को इस फ़ीस से छूट प्रदान की गई है. केबल लाहुल स्पीति के टैक्सी चालकों को शुल्क देना होगा.  उन्होंने स्पीति वासियों सहित सभी पर्यटकों से अपील की है कि प्रशासन की इस पहल में अपना सहयोग और साथ अवश्य दें. स्पीति को सुंदर बेहतर और सुविधा संपन्न टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए यह प्रयास शुरू किया है. 


स्टोरी बाई- संदीप सिंह, लाहौल-स्पीती