Bank Holiday February 2024: 3 तारीख से पहले निपटा लें बैंक संबंधी जरूरी काम, फरवरी में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक
Bank Holiday February 2024: अगर आप फरवरी 2024 यानी अगले महीने में बैंक संबंधी कोई भी कार्य कराने का प्लान कर रहे हैं तो इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी बैंक हॉली डे की लिस्ट जरूर देख लें ताकि आपको बाद में परेशान ना होना पड़े.
Bank Holidays in Feburary 2024: जनवरी महीना खत्म होने में थोड़ा ही समय रह गया है. कुछ ही दिनों में फरवरी माह की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हर माह की तरह इस महीने की भी बैंक हॉली डे की लिस्ट जारी कर दी है. आने वाले माह यानी फरवरी में कई दिन बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays in Feburary 2024) रहने वाली हैं. हालांकि यह सभी छुट्टियां सार्वजनिक नहीं होगी. इनमें शनिवार और रविवार का दिन भी शामिल है.
फरवरी 2024 में कुल 11 दिन बंद रहेंगे अलग-अलग राज्यों के बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार, सार्वजनिक अवकाशों पर बैंक बंद रहेंगे. बता दें, विशेष राज्य के आधार पर भी कुछ क्षेत्रीय बैंक बंद रहेंगे जो उसी राज्य की सरकार द्वारा घोषित किए होंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, फरवरी में कुल 11 दिन का अवकाश रहेगा. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है. अगर आने वाले माह में आप बैंक संबंधी कोई भी कार्य कराने का प्लान कर रहे हैं तो इससे पहले यहां रिजर्व बैंक इंडिया की ओर जारी छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लें.
ये भी पढ़ें- HPPSC के सदस्य के रूप में देवराज शर्मा ने ली शपथ, मिल चुका है राष्ट्रपति तटरक्षक पदक
देखें फरवरी 2024 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
4 फरवरी रविवार देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
10 फरवरी दूसरा शनिवार देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
11 फरवरी रविवार देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
14 फरवरी बसंत पंचमी उड़ीसा, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
15 फरवरी Lui-Ngai-Ni मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
18 फरवरी रविवार देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
19 फरवरी छत्रपति शिवाजी जयंती महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
20 फरवरी स्टेट डे मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
24 फरवरी दूसरा शनिवार कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
25 फरवरी रविवार देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
26 फरवरी Nyokum अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
WATCH LIVE TV