June Bank Holiday 2022: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी किया जाता है. इस कैलेंडर के हिसाब से अगले महीने 12 दिनों के लिए बैंक बंद रह सकते हैं. इस लिस्ट में महीने का दूसरा और आखिरी शनिवार शामिल है.
June Bank Holiday: अगर आप अगले महीने यानी जून में बैंक संबंधी कोई काम कराने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. मालूम हो कि हर महीने बैंक की कई छुट्टियां होती है, जिनकी वजह से आपके कई काम अटके रह जाते हैं या फिर कई बार होली डे का पता नहीं होता और आप सीधा बैंक चले जाते हैं ऐसे में इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगले महीने में किस दिन बैंक की छुट्टियां रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel CNG Price: सरकारी तेल कंपनियों ने जारी की ताजा कीमतें, जानें आज का दाम
बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी किया जाता है. इस कैलेंडर के हिसाब से अगले महीने 12 दिनों के लिए बैंक बंद रह सकते हैं. इस लिस्ट में महीने का दूसरा और आखिरी शनिवार शामिल है.
ये है बैंक हॉली डे की लिस्ट
2 जून: महाराणा प्रताप जयंती, तेलंगाना स्थापना दिवस - हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना
3 जून: श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस - पंजाब
5 जून: रविवार साप्ताहिक होली डे
11 जून शनिवार शनिवार बैंक होली डे
12 जून: साप्ताहिक अवकाश
14 जून: पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती - उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब
15 जून: राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन - उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर
19 जून: रविवार साप्ताहिक अवकाश
22 जून खारची पूजा - त्रिपुरा
25 जून शनिवार चौथा शनिवार बैंक अवकाश
26 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश
30 जून रेमना नी मिजोरम
WATCH LIVE TV