Birsa Munda Jayanti: प्रधानमंत्री मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय प्रतीक बिरसा मुंडा को उनकी जयंती, जनजातीय गौरव दिवस पर याद किया, जिसे भारत में जनजातीय गौरव दिवस और झारखंड के स्थापना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
Birsa Munda Birth Annivesary: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें याद किया और कहा कि उन्होंने मातृभूमि के सम्मान और गौरव की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया.
वर्तमान झारखंड में 1875 में जन्मे मुंडा ने ब्रिटिश शासन को चुनौती दी थी और उन्हें साम्राज्य के खिलाफ आदिवासियों को संगठित करने का श्रेय दिया जाता है. 25 साल की छोटी उम्र में ब्रिटिश हिरासत में उनकी मृत्यु हो गई.
मोदी ने 15 नवंबर को हिंदी में लिखे एक पोस्ट में कहा, "भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि के सम्मान और गौरव की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया. उनकी जयंती 'जनजातीय गौरव दिवस' के पावन अवसर पर उन्हें मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि."
मोदी ने विभिन्न अवसरों पर मुंडा को दी गई श्रद्धांजलि का एक वीडियो और ऑडियो भी साझा किया.
प्रधानमंत्री मोदी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए बिहार के जमुई का दौरा करेंगे , जो आदिवासी प्रतीक की 150वीं जयंती समारोह की शुरुआत होगी.
झारखंड स्थापना दिवस
मोदी ने झारखंड के स्थापना दिवस पर भी लोगों को शुभकामनाएं दीं.
प्रधानमंत्री ने पोस्ट करते हुए कहा, "झारखंड के स्थापना दिवस पर झारखंड के सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं. आदिवासी समाज के संघर्ष और बलिदान से सिंचित इस धरती ने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है. मेरी कामना है कि प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर यह राज्य प्रगति के पथ पर तेज गति से आगे बढ़े. "
झारखंड राज्य आधिकारिक तौर पर 2000 में बिरसा मुंडा की जयंती पर अस्तित्व में आया.