नई दिल्ली : CISF Constable Recruitment 2022: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आया है जब वह अपना सपना साकार कर सकते हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल (Constable) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार CISF सीआईएसफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की आखिरी तारीख 4 मार्च


आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 4 मार्च निर्धारित की गई है. ऐसे में जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं, जल्द से जल्द कर दें, क्योंकि कई बार अंतिम समय में आवेदन करने के दौरान वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण सिस्टम हैंग हो जाता है.


सीआईएसएफ इस भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को फायरमैन के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. कुल पदों की संख्या 1149 है. चयनित उम्मीदवारों की भर्ती लेवल 3 के पे स्केल  (21,700 – 69,100/-) पर होगी. 


शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा


CISF भर्ती के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष रखी गई है. आवेदन करने वालों का 12वीं पास होना भी आवश्यक है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीईटी) और दस्तावेज के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार की Height 170 Cm और छाती 80-85 cms (न्यूनतम फुलाव 5 Cms) होनी चाहिए. 


WATCH LIVE TV 



आवेदन शुल्क


फॉर्म भरने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी छात्रों को 100 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि SC/ST वर्ग के आवेदन कर्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. 


 ऐसे करें आवेदन?


सबसे पहले उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे कांस्टेबल फायरमैन भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. नए पेज पर आने के बाद मांगी गई जानकारी दर्ज कर के रजिस्टर करें.


इसके बाद अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन के लिए जरूरी जानकारी और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें. डेबिट या क्रेडिट कार्ड से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट का बटन दबा दें. अंत में भविष्य में पड़ने वाली जरूरत को ध्यान में रखकर आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकलवा लें.