CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार सुनील शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर लगाया गंभीर आरोप
Himachal Pradesh: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू का अपने गृह जिला में पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाया.
अरविंदर सिंह/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू पहली बार अपने गृह जिला हमीरपुर पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, प्रदेश प्रवक्ता नरेश ठाकुर, जिला प्रवक्ता रोहित शर्मा और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे.
पहले दिन से विकास की राजनीति कर रहे सीएम सुक्खू- सुनील शर्मा बिट्टू
स्वागत समारोह के दौरान भोटा चौक से लेकर गांधी चौक हमीरपुर तक रैली भी निकाली गई, जिसमें सुनील शर्मा बिट्टू का अभिनंदन किया गया. रैली के दौरान सुनील शर्मा बिट्टू ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले दिन से ही विकास की राजनीति की है. सुक्खू सरकार की ओर से हमीरपुर जिला सहित प्रदेशभर में एक समान विकास करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शाहपुरा विधायक केवल सिंह पठानिया ने बताई सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की ताकत और जीत की वजह
सुनील शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का जताया आभार
सुनील शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके लिए वे मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं. वे सुक्खू सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे ताकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा लोगों को बेहतरीन सुविधाएं दी जा सकें.
ये भी पढ़ें- Himachal: बिलासपुर प्रशासन कराएगा डॉग्स की नसबंदी, शुरू की जाएगी 'डॉग एडॉप्शन स्कीम'
सुनील शर्मा बिट्टू ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर लगाया गंभीर आरोप
इतना ही नहीं प्रदेश में भाजपा के 'मिशन लोटस' व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कांग्रेस के विधायक एकजुट हैं, क्योंकि सुखविंदर सिंह सुक्खू का युग शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के अच्छे कामों से ध्यान भंग करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
WATCH LIVE TV