Digital library: हिमाचल प्रदेश के इस जिला में बनेगी प्रदेश की पहली डिजिटल लाईब्रेरी
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में पहली डिजिटल लाइब्रेरी बनने जा रही है. सीएसआर के माध्यम से अब राजकीय जिला पुस्तकालय में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लाइब्रेरी अगले छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगी.
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में पहली डिजिटल लाइब्रेरी बनने जा रही है, जिसमें पाठकों को टच स्क्रीन, सर्वर व सोशल साइट्स पर निशुल्क पढ़ाई की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. इससे यहां आने वाले पाठकों को पढ़ाई करने में आसानी भी होगी.
उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के राजकीय जिला पुस्तकालय में हर दिन जिलाभर से कई पाठक पढ़ाई के लिए आते हैं, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म की सुविधा ना होने की वजह से यहां आने वाले पाठकों को टैब व इंटरनेट जैसी सुविधाओं का खुद ही खर्चा उठाना पड़ता है. ऐसे में डिजिटल लाइब्रेरी बनने से पाठकों को यह सारी सुविधा निशुल्क मिल पाएगी.
ये भी पढ़ें- HPBOSE: जानें क्या है हिमाचल 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कम होने की वजह?
पाठकों को मिलेगी ये सुविधा
उन्होंने कहा कि सीएसआर के जरिए राजकीय जिला पुस्तकालय को डिजिटल लाइब्रेरी का रूप दिया जाएगा, जिसमें टच स्क्रीन टैब, इंटरनेट सरवर सहित सोशल साइट्स पर एनसीआरटी व सीबीएससी से संबंधित सारा सलेब्स डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पाठकों को उपलब्ध रहेगा ताकि स्कूली छात्रों के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पाठकों को सारी सुविधाएं निशुल्क तौर पर एक ही लाइब्रेरी में उपलब्ध हो सकें.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को मिला पुरानी पेंशन का तोहफा, CM सुक्खू ने की घोषणा
अगले 6 महीने में बन सकती है डिजिटल लाइब्रेरी
इसके साथ ही उपायुक्त ने कहा कि उनका प्रयास है कि पाठकों को अगले 6 महीनों के भीतर डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा मिल सके ताकि डिजिटल के इस युग में पाठकों को समय रहते ऑनलाइन व टच स्क्रीन टैब जैसी आधुनिक सुविधाएं मिल सकें और वे अच्छे से स्टडी कर प्रतियोगी परीक्षाओं व बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर सके. प्रशासन के इस फैसले का पाठकों ने भी स्वागत किया है.
WATCH LIVE TV