Himachal Pradesh: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में मरीजों के खाने में निकले कीड़े
Himachal pradesh: अक्सर कई जगहों से खाने में कीड़े निकलने और फूड़ पॉइजनिंग से लोगों की मौत की खबरें सामने आती हैं. कुछ ऐसा ही अब हिमाचल प्रदेश में हुआ है जहां नाहन के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में मरीजों के खाने में कीड़े निकले हैं.
देवेंद्र वर्मा/नाहन: हिमाचल प्रदेश के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन एक बार फिर अपनी नाकामियों के चलते सुर्खियों में है. इस बार मामला अस्पताल में भर्ती मरीजों के खाने से जुड़ा हुआ है. अस्पताल के ऑर्थो वार्ड में भर्ती मरीजों को जब खाना परोसा गया तो उसमें कीड़े निकले, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों ने लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: 'वोकल फॉर लोकल' से बिलासपुर में आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं
सोयाबीन में निकले कीड़े
दोपहर के समय जब अस्पताल की मेस में आलू, सोयाबीन न्यूट्री, चावल और दाल परोसी गई थी तो इस दौरान सोयाबीन न्यूट्री में कीड़े निकलने लगे. इसके बाद मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से इसकी शिकायत की. इस मामले में डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सहायक अधीक्षक डॉ. सुनील कक्कड़ ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर जांच कमेटी का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें- खुले में कूड़ा फेंकना पड़ेगा भारी, सीसीटीवी कैमरा में दिखाई देने पर होगी सख्त कार्रवाई
जांच के बाद लापरवाही करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई
सहायक अधीक्षक डॉ. सुनील कक्कड़ की ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मरीजों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आमतौर पर प्रंबंधन द्वारा खाने की जांच की जाती है. इसके बाद ही अस्पताल में एडमिट मरीजों को खाना दिया जाता है.
WATCH LIVE TV