चंडीगढ़: स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि हम अपने खानपान में ध्यान दें. हम जो भी खाते है उसका असर हमारे शरीर पर दिखता है. इसलिए हमें पोषक तत्व से भरपुर फल खाने चाहिए. अगर हम रोजाना फल खाते है तो हमें ये कई बीमरियों से बचाने में हमारी सहायता करते है. ऐसे ही पौष्टिक पदार्थ से भरपुर आडू शामिल है. जिसके सुनते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


आडू पीले या लाल रंग के होते है जो बेहद मीठा फल होता है. आडू खाने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते है. इसमें मिनरल और विटामिन पाया जाता है और पॉलीफेनोल भी भरपुर मात्रा में है.


 


चलिए आज हम आपको आडू के फायदे के बारे में रूबरू करवाते है कि कैसे आडू फायदेमंद हो सकता है.


1. आडू का सेवन हमारी सेहत, त्वचा और बालों के लिए अच्छा माना जाता है.


2. आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आडू एक अच्छा उपाय हो सकता है. 


3. आडू को सबसे अच्छा कब्ज से राहत पाने के लिए माना जाता है. दरअसल, आडू में भरपुर मात्रा में फाइबर होते है,जो मल त्याग में मदद कर सकता है. ऐसे में अगर किसी को कब्ज जैसी समस्या हो तो वह आडू का सेवन कर सकता है.


4. आड़ू के फायदे मस्तिष्क स्वास्थ्य के लिए भी हो सकता है.


5. आडू एलर्जी जैसी समस्या को भी दूर करता है. यह  इंफ्लेमेटरी एलर्जिक रिएक्शन के जोखिम को कम करने का काम कर सकता है.