शिमला/समीक्षा कुमारी: हिमाचल का एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट (Excise and taxation department) कमाऊ पूत साबित हो रहा है. फरवरी महीने में वस्तु एवं सेवा कर (GST) में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. विभाग के अनुसार GST के रूप में सरकार की 377 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. मौजूदा वित्त वर्ष के 11 महीने में भी बीते वित्त वर्ष की तुलना में इस बार 21 प्रतिशत ज्यादा टैक्स कलेक्शन हुआ है. विभाग के अनुसार, फरवरी 2023 तक 4 हजार 933 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्रित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से हुई GST कलेक्शन में बढ़ोतरी
एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर यूनुस ने बताया कि GST कलेक्शन में बढ़ोतरी सशक्त परिवर्तन आय में करदाता अनुपालन में सुधार की वजह से हुई. विभाग के टैक्स अधिकारियों की क्षमता निर्माण के लिए उन्हें निरंतर ट्रेनिंग दी जा रही है. विभाग द्वारा 450 टैक्स अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है.


ये भी पढ़ें- PMEGP: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से महिला ने शुरू किया अपना कारोबार


वर्तमान वित्त वर्ष में 12 लाख ई-वे बिल किए गए सत्यापित 
यूनुस ने कहा कि विभाग द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष में 12 लाख ई-वे बिल सत्यापित किए गए हैं. नियमित आधार पर की गई जांच में ई-वे बिलों की अवमानना पर 8.18 करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं. विभाग स्वैच्छिक अनुपालन में सुधार और हितधारकों के विभिन्न मुद्दों के समयबद्ध निवारण के लिए प्रतिबद्ध है.


वित्त वर्ष के अंत तक 5130 करोड़ टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य निर्धारित
उन्होंने कहा कि रिटर्न फाइलिंग में निरंतर सुधार, रिटर्न की तीव्र छंटनी, GST ऑडिट को समयबद्ध पूर्ण करने और सशक्त सतर्कता पर विभाग द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग चालू वित्त वर्ष के अंत तक सरकार द्वारा निर्धारित 5130 करोड़ रुपये के लक्ष्य से अधिक राजस्व अर्जित करने के प्रयास जारी है.


WATCH LIVE TV