हिमाचल की हमीरपुर विधानसभा सीट पर BJP गठन के बाद कभी नहीं जीत पाई Congress
Himachal Vidhansabha chunav 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मियों के बीच हम आपको बता रहे हैं प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीट का इतिहास और यहां का चुनावी समीकरण. आज हम बात करेंगे हिमाचल की हमीरपुर विधानसभा सीट के बारे में.
Hamirpur Vidhansabha Seat: हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग (Himachal Voting date) होनी है और 9 दिसंबर को परिणाम घोषित (Himachal election result date) होना है. दिल्ली और पंजाब में जीत हासिल करने के बाद हिमाचल में आम आदमी पार्टी (AAP) के आ जाने से इस बार का विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) काफी दिलचस्प हो गया है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं राज्य की एक-एक विधानसभा सीट का इतिहास और यहां का राजनीतिक समीकरण. चुनावी माहौल के बीच आज हम आपको बताएंगे हमीरपुर सीट के बारे में.
ये भी पढ़ें- Himachal Vidhansabha chunav: मनाली की खूबसूरती बनाए रखने के लिए किस प्रत्याशी का नाम होगा फाइनल
हमीरपुर विधानसभा सीट जिला हमीरपुर के अंतर्गत आती है. इस सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को जीत हासिल हुई थी. उन्होंने कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया को 7,231 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को 25,854 वोट, कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया तो 18,623. माकपा के अनिल मनकोटिया को 2,398, आईएनडी के कमल पठानिया को 509 और बसपा के लाल सिंह मस्ताना को 231 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें- Chamba Assembly Seat पर एक दशक से BJP का राज, क्या इस बार झाड़ू करेगी साफ
साल पार्टी विजेता पंजीकृत मतदाता
1977 जनता पार्टी जगदेव चंद 28,989
1982 बीजेपी जगदेव चंद 32,893
1985 बीजेपी जगदेव चंद 35,361
1990 बीजेपी जगदेव चंद 47,856
ये भी पढ़ें- Una Vidhansabha: इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी की टक्कर के बीच आप बना पाएगी अपनी जगह?
1993 बीजेपी जगदेव चंद 49,919
1998 बीजेपी उर्मिल ठाकुर 55,352
2003 कांग्रेस अनीता वर्मा 65,723
2007 बीजेपी उर्मिला ठाकुर 72,940
2012 बीजेपी प्रेम ठाकुर धूमल 66,025
2017 बीजेपी नरिंदर ठाकुर 69,444
WATCH LIVE TV