Una Vidhansabha: इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी की टक्कर के बीच आप बना पाएगी अपनी जगह?
Advertisement

Una Vidhansabha: इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी की टक्कर के बीच आप बना पाएगी अपनी जगह?

Una Assembly Seat: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच हम आपको बता रहे हैं एक-एक विधानसभा सीट का इतिहास और वहां का राजनीतिक समीकरण. आज हम आपको बताएंगे प्रदेश की ऊना सीट के बारे में जहां अभी तक कांग्रेस और बीजेपी ही धाक जमा पाई है.   

Una Vidhansabha: इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी की टक्कर के बीच आप बना पाएगी अपनी जगह?

Una Vidhansabha Seat: हिमाचल प्रदेश की ऊना विधानसभा सीट (Una Assembly Seat) प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में शामिल है. यहां 2017 के विधानसभा चुनाव (Assembly election 2017) में राष्ट्रीय कांग्रेस के सतपाल सिंह रायजादा (Satpal Singh Raizada) को जीत मिली थी. इस साल यहां का परिणाम किसके पक्ष में होगा ये तो जनता के मूड पर ही निर्भर करता है. आज हम आपको बताएंगे हिमाचल की ऊना विधानसभा सीट का चुनावी समीकरण और इतिहास.

प्रदेश की ऊना सीट पर अभी कांग्रेस काबिज है. 2017 विधानसभा चुनाव में यहां कुल 50.20 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस दौरान कांग्रेस के सतपाल सिंह रायजादा ने बीजेपी के सतपाल सिंह सत्ती को 3,196 वोटों के मार्जिन से हराया था. 

ये भी पढ़ें- Aani Vidhansabha Seat: दलित वोटर्स करते हैं आनी विधानसभा सीट के विजेता का चयन, जानें समीकरण?

कब से कब रहा कांग्रेस का राज 
बता दें, ऊना विधानसभा सीट पर 1972 में कांग्रेस के प्रकाश चंद, 1977 में जेएनपी से देस राज, 1982 में बीजेपी से देस राज, 1985 में कांग्रेस के विरेंदर गौतम, 1990 में बीजेपी से देशराज, 1993 में कांग्रेस के ओपी रतन, 1998 में कांग्रेस के विरेंदर गौतम, 2003 में बीजेपी से सत्यपाल सट्टी, 2007 में बीजेपी से सत्यपाल सट्टी, 2012 में बीजेपी से शनि पाल सिंह सत्ती, 2017 में कांग्रेस से सतपाल सिंह रायजादा यहां के विधायक बने.  

ये भी पढ़ें- कुल्लू विधानसभा सीट पर अब तक रहा कांग्रेस BJP का कब्जा, क्या AAP दिखा पाएगी अपना दमखम

किस साल में किसे मिले कितने वोट
वहीं, 1972 में कांग्रेस के प्रकाश चंद को 9,796 वोट मिले थे. 1977 में जेएनपी से देस राज को 8,001 वोट, 1982 में बीजेपी से देस राज को 14,707 वोट, 1985 में कांग्रेस के विरेंदर गौतम को 13,663 वोट, 1990 में बीजेपी से देशराज को 22,585 वोट, 1993 में कांग्रेस के ओपी रतन को 14,014 वोट, 1998 में कांग्रेस के विरेंदर गौतम को 18,201 वोट, 2003 में बीजेपी से सत्यपाल सट्टी को 27,651 वोट, 2007 में बीजेपी से सत्यपाल सट्टी को 33,050 वोट, 2012 में बीजेपी से शनि पाल सिंह सत्ती को 26,835 वोट और 2017 में कांग्रेस से सतपाल सिंह रायजादा को 31,360 वोटों से जीत हासिल हुई थी.  

WATCH LIVE TV

Trending news