Himachal: स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता के साथ छलावा, उड़ता पंजाब की तर्ज पर आगे बढ़ रहा शिमला
Himachal assembly election 2022: हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन था. ऐसे में शिमला शहरी सीट से नामांकन भरने के लिए उम्मीदवारों की भीड़ लगी रही. इस दौरान राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर खूब तंस कसा.
अंकुश ढ़ोभाल/शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन शिमला शहरी विधानसभा से नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही. इस दौरान प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर जनता के बीच जीत हासिल करने का दावा किया. शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चमन राकेश आजटा, कसुम्पटी से डॉ. राजेश चानना, शिमला ग्रामीण से प्रेम ठाकुर ने नामांकन किया. इसके साथ ही शिमला शहरी से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी टिकेंद्र पंवर, आम आदमी पार्टी से बागी हुए गौरव शर्मा ने भी नामांकन दाखिल किया.
AAP क्यों लड़ना चाह रही हिमाचल विधानसभा चुनाव?
शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से 'आप' के प्रत्याशी राकेश चमन आजटा ने भी नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस और बीजेपी की राजनीति से परेशान हो गई है. अब आम आदमी पार्टी जनता के बीच एक नए विकल्प के तौर पर उभरी है. अब प्रदेश में पांच-पांच साल की राजनीति का अंत होने जा रहा है. 'आप' ने आज दोनों ही दलों को शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर बात करने के लिए मजबूर कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी को जनता के बीच जाकर कहना चाहिए कि जनता उन्हें काम के आधार पर वोट करे, लेकिन अभी तक दोनों में कोई भी दल ये सब कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाया है.
ये भी देखें- Video: जानें क्यों खास है शिमला शहरी विधानसभा सीट, कांग्रेस BJP और AAP क्यों हासिल करना चाहती है जीत
कांग्रेस और बीजेपी सफाया करेगी AAP-चमन राकेश आजटा
चमन राकेश आजटा ने कहा कि वे कांग्रेस और बीजेपी की राजनीति का सफाया करने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. इसी तरह सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कांग्रेस और बीजेपी को सीधी टक्कर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने पांच बड़े मुख्यमंत्री के चेहरों को नकारा है और अब हिमाचल प्रदेश की जनता भी पंजाब की तर्ज पर ही वोट करने जा रही है. उन्होंने कहा कि वे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर राजनीति में आए हैं और अब 2022 के विधानसभा चुनाव में राजनीति को बदलने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal assembly election: शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट पर कभी नहीं खिला कमल, कांग्रेस ने लहराया अपना परचम
उड़ता पंजाब की तर्ज पर आगे बढ़ रहा शिमला शहर-टिकेंद्र पंवर
शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी टिकेंद्र पंवर ने कहा कि जनता से स्मार्ट सिटी के नाम पर छलावा किया गया है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में जनता ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रही है. शहर में नशे का कारोबार भी लगातार बढ़ता जा रहा है. शिमला उड़ता पंजाब की तर्ज पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर रहते हुए कैसा काम किया. ऐसे में उन्हें विश्वास है कि वह जीत हासिल करेंगे.
ये भी पढे़ें- चौपाल विधानसभा सीट पर 10 साल से BJP का कब्जा, क्या AAP बनाने देगी किसी और को जगह
वहीं, शिमला शहरी सीट से आम आदमी पार्टी की टिकट के प्रबल दावेदार रहे गौरव शर्मा ने कहा कि उन्होंने शिमला में आम आदमी पार्टी को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन टिकट आवंटन के समय उन्हें पार्टी ने दरकिनार कर दिया गया. उन्होंने कहा कि शिमला शहर की जनता उन्हें लंबे समय से जानती है. वे इस बार भी आजाद प्रत्याशी के तौर पर विकास और विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
WATCH LIVE TV