चंडीगढ़- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह 27 जून से 2 जुलाई तक चार जिलों के दौरे पर रहेगी. प्रतिभा सिंह मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पीति, चंबा जिले के भरमौर विधानसभा चुनाव क्षेत्र किलाड़, पांगी के दौरे (Pratibha Singh on state tour) पर रहेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव कांग्रेस महासचिव अमित पाल सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह 27 जून को शिमला से कुल्लू के लिए रवाना होगी. पंडोह में पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक के बाद नगर ब्लॉक के सियो बाग में सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक करेंगी. 


28 जून का शेड्यूल़
28 जून को सुबह मानली से लाहौल स्पीति के लिए प्रस्थान करेंगी. इस दौरान 11 बजे सिसु में, 12 बजे केलांग में, 3:30 बजे कीर्तिं में 4 बजे जालम में, 4:45 पर थिरोट में, 5:30 पर त्रिलोकीनाथ में और 6:30 बजे उदयपुर में जन सभाओं में भाग लेंगी. 


29 जून का शेड्यूल़
29 जून को प्रतिभा सिंह भरमौर चुनाव क्षेत्र के पांगी में एक जनसभा करेगी. इस दिन रात्रि विश्राम किलाड़ में रहेगा. वहीं, 30 जून को प्रतिभा सिंह केलांग में जनसभा करेंगी. 


1 जुलाई का शेड्यूल़
1 जुलाई को प्रतिभा सिंह 11:30 बजे दरचो में 1 बजे पेटसेउ, 2 बजे जिस्पा में जन सभाओं में भाग लेंगी. इसके बाद 3:45 पर केलांग में जिला प्रशासन के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी. 


2 जुलाई का शेड्यूल़
2 जुलाई को प्रतिभा सिंह मनाली विधनसभा क्षेत्र के जगत सुख में ब्लॉक कांग्रेस मनाली द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में शिरकत करने के बाद बजौरा, कटौला व कटीड़ी होते हुए रात्रि विश्राम जोगिंदर नगर लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह रहेगा.