पांवटा साहिब/ज्ञान प्रकाश: हिमाचल प्रदेश में आज डीजल पर वैट बढ़ा दी गई, जिसके बाद प्रदेश में डीजल का दाम 3 रुपये बढ़ गया है. ऐसे में अब विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी (BJP) सुक्खू सरकार (Himachal sarkar) द्वारा की गई चुनावी घोषणाओं को पूरा न करने को लेकर इसका विरोध कर रही है. इसके साथ ही भाजपा सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को बंद करने को लेकर भी बीजेपी ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BJP ने CPS की नियुक्तियों पर उठाए सवाल
इन सभी मुद्दों के साथ-साथ बीजेपी ने सीपीएस (Chief Parliamentary Secretaries) की नियुक्तियों को भी असंवैधानिक करार दिया है. पांवटा साहिब में जिला भाजपा की बैठक के बाद स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि बीजेपी इन सभी मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर विधानसभा और न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाएगी. नई नवेली कांग्रेस सरकार 10 दिन के भीतर तो छोड़िए 1 महीने में भी कोई घोषणा पूरी नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को असफल मुख्यमंत्री करार करती है. 


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Cabinet Expanded: सुक्खू सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार में 7 विधायकों ने ली शपथ


डीजल के दाम बढ़ने पर कही ये बात
इसके ही उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा डीजल पर 3.1 रुपए टैक्स बढ़ाने का भी सवाल उठाया. बीजेपी का कहना है कि डीजल के दाम बढ़ने का सीधा असर आम आदमी की रसोई पर पड़ता है. इससे माल ढुलाई महंगी होगी और फिर चीजों के दाम भी बढ़ेंगे. इतना ही नहीं इससे बसों का किराया भी महंगा होगा. इस सब का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. 


CPS की नियुक्ति पर उठाए सवाल 
पार्टी ने प्रदेश में सीपीएस यानी मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि बजट का रोना रोने वाली कांग्रेस सरकार असंवैधानिक तरीके से सीपीएस की नियुक्ति कर प्रदेश पर आर्थिक बोझ डाल रही है, जबकि प्रदेशभर में सातों संस्थान बजट का रोना रोकर बंद कर दिए गए.


ये भी पढ़ें- Himachal Petrol diesel price: इस राज्य की सरकार ने डीजल पर बढ़ाया VAT, जानें नया रेट


भाजपा करेगी कांग्रेस के जन विरोधी फैसलों का विरोध
पांवटा साहिब में जिला भाजपा की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री व मौजूदा बीजेपी विधायक सुखराम चौधरी ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 10 दिन के भीतर ओल्ड पेंशन और महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार हर काम में असफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के फैसले जन विरोधी हैं और भाजपा इन जन विरोधी फैसलों का हर स्तर पर विरोध करेगी. भारतीय जनता पार्टी विधानसभा से लेकर सड़क और न्यायालय तक हर स्तर पर जनता के हित की लड़ाई लड़ेगी.


WATCH LIVE TV