Himachal Pradesh Budget 2023: हिमाचल प्रदेश में आज से विधानसभा का बजट (Himachal pradesh budget session 2023) सत्र शुरू हो चुका है. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी अपने पूरे काफिले के साथ विधानसभा (CM Sukhwinder Sukhu reach vidhansabha) पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की नजर सीएम की कार (CM Sukhwinder Sukhu car) पर टिक गईं. ऐसा इसलिए क्योंकि सुखविंदर सिंह सुक्खू हर बार की तरह किसी महंगी नहीं बल्कि एक साधारण ऑल्टो कार (CM Sukhwinder Sukhu Alto car) से विधानसभा पहुंचे. इस दौरान पुलिस वालो ने गाड़ी पर प्राइवेट नंबर देखकर कार को बीच में ही रोक दिया, लेकिन जब उन्होंने ऑल्टो कार के अंदर सीएम सुक्खू को बैठे देखा तो वहां मौजूद हर शख्स दंग रह गया.
 
यह था सुक्खू की गाड़ी का नंबर
बता दें, सुखविंदर सिंह सुक्खू सीएम बनने से पहले यानी जब वह विधायक थे तब भी वे ऑल्टो कार से ही विधानसभा जाते थे. आज सीएम पद पर पहुंचने के बाद भी उनका एक साधारण कार से विधानसभा पहुंचना अब चर्चा का विषय बन गया है. हर ओर बस उन्हीं की चर्चा हो रही है. और कहीं ना कहीं ये लाजमी भी है क्योंकि इतिहास में ऐसा पहली बार देखा गया है जब कोई सीएम ऑल्टो कार से विधानसभा पहुंचा हो. सीएम जिस ऑल्टो कार से विधानसभा पहुंचे उसका था HP 55 2627 जो उनके पास काफी समय से है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: अड़ानी ग्रुप के शेयर में निवेश करने का सरकारी एजेंसियों पर बनाया जा रहा दबाव


सीएम सुक्खू ने बताई ऑल्टो से विधानसभा आने की वजह
वहीं, जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस बारे में पूछा गया तो सीएम ने कहा कि उन्होंने यह कार साल 2003 में खरीदी थी. इस साल वह पहली बार विधायक के रूप में चुने गए थे और तब वह पहली बार ऑल्टो कार से विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद से वे हर बार इसी ऑल्टो कार से विधानसभा पहुंचे हैं. बता दें, सीएम सुबह करीब 10 बजे अपने सरकारी आवास ओक ओवर से विधानसभा के लिए रवाना हुए और 10:30 बजे विधानसभा पहुंचे. 


WATCH LIVE TV