चंडीगढ़: Himachal Cabinet Meeting हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक प्रदेश सचिवालय में शुरू हो गई है. आज की इस बैठक में 15 एजेंडों पर चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में हो रही कैबिनेट की इस बैठक में मानसून सत्र की तिथि पर भी चर्चा हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में कई फैसलों पर मुहर लग सकती है. इसमें एमबीबीएस डॉक्टरों की भर्ती (MBBS Doctors recruitment in Himachal) के बारे में भी निर्णय हो सकता है कि ये भर्तियां राज्य लोकसेवा आयोग के माध्यम से करनी है या फिर काउंसलिंग के आधार पर. 


इसके अलावा कैबिनेट की इस बैठक में राज्य में कई संस्थानों को स्तरोन्नत करने का मामला भी जा सकता. इसके अलावा विश्वविद्यालय और कॉलेजों के शिक्षकों को यूजीसी स्केल देने पर भी फैसला हो सकता है. 


बता दें कि विधानसभा चुनावों को नजदीक आता देख जयराम सरकार ने हाल ही में युवाओं और कर्मचारियों के लिए कई ऐलान किए हैं. आज हो रही कैबिनेट बैठक में भी कई अहम फैसले हो सकते हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाओं को भी कैबिनेट मंजूरी दे सकती है.