भूषण शर्मा/नूरपुर: रविवार को नूरपुर में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्य सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए बचनबद्ध है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय महाजन भी उनके साथ मौके पर मौजूद रहे. प्रेसवार्ता के दौरान धनी राम शांडिल ने कहा कि अस्पतालों में कोरोना काल में आउटसोर्स पर लगे कर्मियों के हितों की सुरक्षा के लिए सरकार एक समिति गठित करने बारे विचार कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉक्टर्स को कराया जाएगा 6 महीने का ब्रिज कोर्स 
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को देखते हुए सरकार बहुत जल्द इन पदों पर भर्ती करेगी. उन्होंने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट की कमी को दूर करने के लिए डॉक्टर्स को 6 महीने का ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा ताकि रेडियोलॉजी विभाग के उपकरणों को संचालित किया जा सके. इसके साथ ही फार्मा कंपनियों द्वारा बनाई जा रही दवाइयों की गुणवत्ता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि दवाइयों को बनाने में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा. अगर गुणवत्ता में कोई अनियमितता पाई गई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Himachal diwas पर पेश किया गया नाटक, नशा करने पर मां ने बेटे को किया पुलिस के हवाले


2.31 लाख महिलाओं को प्रतिमाह दी जाएगी 1500 रुपये पेंशन 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को निःशुल्क इलाज मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए प्रदेश के लोगों को हिम केअर की सुविधा निरंतर मिलती रहेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी पात्र महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से पेंशन देगी. इसके तहत सबसे पहले प्रथम चरण में 2.31 लाख महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी.


ये भी पढ़ें- Himachal: बागवानों को उनके उत्पादन का सही मूल्य दिलाने के लिए किए जा रहे प्रयास


नूरपुर के सिविल अस्पताल में जल्द दूर होगी डॉक्टर्स की कमी 
इसके बाद उन्होंने नूरपुर के सिविल अस्पताल का दौरा किया और यहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की और अस्पताल में मुहैया करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं बारे जानकारी ली. स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल का बेहतर प्रबंधन देख डाक्टरों की प्रशंसा भी की. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में जल्द ही सभी जरूरी चीजें उपलब्ध करवाई जाएंगी और स्टाफ की कमी को भी दूर किया जाएगा ताकि मरीजों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.


WATCH LIVE TV