देवेंद्र वर्मा/नाहन: करोड़ों की लागत से बन रही डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य 4 माह से अधर में लटका हुआ है, जिसके चलते निर्माण कार्य में देरी होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का कार्य प्रभावित हो रहा है. पहले चरण में मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण पर करीब 260 करोड़ रुपये की राशि खर्च हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्माणाधीन कार्य में लगी कंपनी सीपीडब्ल्यूडी से अतिरिक्त पैसा देने की गुहार लगा रही है जबकि सीपीडब्ल्यूडी ने कार्य पूरा करने को लेकर संबधित कंपनी को शो कॉज नोटिस जारी किया है. सीपीडब्ल्यूडी एवं निर्माण कार्य में लगी कंपनी के बीच चल रही खींचातान से नाहन मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का कार्य अधर में लटक गया है.


ये भी पढ़ें- 40 से 46 डिग्री के तापमान पर भी पैदा हो रहे लाल और मीठे सेब, हरिमन शर्मा ने की शोध


कंपनी को जारी किया गया शो कॉज नोटिस 
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन के प्रधानाचार्य डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि पिछले 4 माह से निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है, जिसको लेकर निर्माण कार्य कर रही कंपनी को 'शो कॉज नोटिस' भी जारी हुआ है. इसके बावजूद अभी तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है. प्रथम चरण का निर्माण कार्य दिसंबर 2022 तक पूरा करना था, लेकिन अब निर्माण कार्य ठप होने के चलते कार्य पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है, जिसका सीधा असर मेडिकल कॉलेज के कार्यों पर पड़ रहा है जितनी देरी इमारत बनने में होगी उतनी ही समस्याएं मेडिकल कॉलेज अस्पताल को चलाने में आएंगी.


ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद होंगी कई हजार सरकारी पदों पर भर्तियां


35 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा मेडिकल कॉलेज 
सीपीडब्ल्यूडी द्वारा अभी तक करीब 35 करोड़ रुपये की राशि निर्माण कार्य में जुटी कंपनी को जारी की जा चुकी है, लेकिन उसके मुताबिक अभी तक कंपनी काम नहीं कर पाई है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि दिसंबर माह तक एकेडमीक ब्लॉक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया था जो पूरा नहीं हो पा रहा है. 


WATCH LIVE TV