Shimla News: ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर बिना बताए कट जाएगा चालान
Intelligent Transport System: शिमला में ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए 5 इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किए जाने हैं, जिसके माध्यम से यातायात के निमयों का पालन करने पर ऑटोमेटिक तरीके से वाहन मालिक का चालान कट जाएगा.
समीक्षा कुमारी/शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में काफी समय से ट्रैफिक की समस्या बनी हुई है. यह समस्या कोई एक या दो साल से नहीं बल्कि कई वर्षों से बनी हुई है. खासकर टूरिस्ट सीजन के दौरान यहां की सड़कों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें देखी जाती हैं. ऐसे में जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
इसी के चलते अब स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी शिमला में 5 इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किए जाने हैं, जिनके लिए ट्रायल के तौर पर शिमला के पास फागु में एक सिस्टम स्थापित कर दिया गया है. इस सिस्टम के तहत ऑटोमेटिक तरीके से वाहनों की गति, सीट बेल्ट, हेलमेट और ओवरटेकिंग जैसे कई ट्रैफिक नियमों की रिकॉर्डिंग की जाएगी और सिस्टम के माध्यम से वाहन मालिक का ऑटोमेटिक तरीके से चालान कट जाएगा.
ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा के बाद हिमाचल प्रदेश में कल से शुरू होगा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, जानें क्या हैं तैयारियां
ट्रैफिक के साथ नशे पर भी लगाई जा रही लगाम
वहीं स्मार्ट सिटी के तहत निगरानी के लिए 219 सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने की प्रक्रिया भी जारी है. इसके अलावा राजधानी में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए भी पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई है. पुलिस आए दिन नशे की सप्लाई को रोकने के लिए छापेमारी कर रही है.
पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने बताया कि राजधानी में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत 5 इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किए जाने हैं. उन्होंने कहा कि इस सिस्टम द्वारा वाहनों की गति, सीट बेल्ट, ओवर टेकिंग और हेलमेट जैसे ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पाए जाने पर ऑटोमेटिक तरीके से चालान काटे जाएंगे. उन्होंने बताया कि शिमला शहर में 100 से अधिक सीसीटीवी और निगरानी कैमरे स्थापित किए जा चुके हैं जबकि कुल 219 कैमरा स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है.
ये भी पढ़ें- Shivratri: अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में होने वाली सांस्कृतिक संध्या का बदला जाएगा स्थान
एएसपी शिमला ने बताया कि राजधानी में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए भी शिमला पुलिस लगातार सक्रिय है और आय दिन सूचना के आधार पर छापेमारी और निगरानी की जा रही है उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जरूरत के अनुसार नशे की सप्लाई को रोकने की इस मुहिम को और तेज किया जाएगा
WATCH LIVE TV