कांगड़ा: देवभूमि के दंगल में भाजपा और आम आदमी पार्टी भले ही अपने स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में उतर चुकी हो और बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित करवाकर जनता का ध्यान अपनी ओर खींच रही हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने प्रभारियों और सह प्रभारियों के बलबूते ही विधानसभाओं के चक्कर काट रही है. कांग्रेस पार्टी के सह प्रभारी संजय दत्त ने बीते दिन कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का दौरा किया. उनका इस संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने के बाद अंतिम कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पवन काजल के विधानसभा क्षेत्र और उनके निजी कार्लालय में आयोजित किया गया. जहां उन्होंने यह सब बयानबाजी दी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Mohammed zubair: एक ट्वीट करना पड़ा भारी, क्यों किया गया पत्रकार को गिरफ्तार


चुनाव को लेकर सीरियस है कांग्रेस
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस चुनावी साल में वो चाहते तो प्रदेश के तमाम पार्टी पदाधिकारियों को शिमला में ही बुलाकर आगामी चुनावों की रूपरेखा तैयार करवाकर उन्हें चुनावों को जीतने का मूलमंत्र सौंप सकते थे, लेकिन वो चुनावों को लेकर सीरीयस हैं वह हर विधानसभा, हर ब्लॉक स्तर पर खुद जाकर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और पत्रकारों से मुलाकात कर रहे हैं और हिमाचल प्रदेश की सियासत को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के निदेशक पद से दिया इस्तीफा, बेटे आकाश अंबानी बने चेयरमैन


 


जनता ने सरकार बदलने का बना लिया मन
इस मुलाकात के दौरान उन्हें महसूस हुआ है कि जनता मौजूदा सरकार की नीतियों से खफा है. जनता बदलाव का मन बना चुकी है. वहीं, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीच चल रहे वाकयुद्ध पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि दोनों ही पदों की अपनी-अपनी गरिमा हैं. नेता प्रतिपक्ष भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बौखलाकर उनके खिलाफ कुछ भी अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
 
कांगड़ा के खिलाफ हुई है खिलाफत 
उन्होंने कहा कि उपचुनावों में भाजपा की सरकार को जनता ने सबक सिखाया है. इन्होंने जनता को कितना प्रताड़ित किया है इस बात का अंदाजा उपचुनावों से सहज लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा की खिलाफत हुई है इस सरकार के कार्यकाल में अब यहां अपने नेताओं को पॉलिटिकल टूरिज्म के जरिए कांगड़ा को साधने की कोशिश हो रही है.