Himachal Budget 2023 updates: आज के बजट में सीएम सुक्खू ने हर वर्ग के लिए की घोषणा

पूनम Fri, 17 Mar 2023-5:33 pm,

Hiamachal Budget 2023 updates: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री आज अपनी सरकार का पहला बजट पेश करने जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश का हर वर्ग आज के बजट से खास उम्मीदें लगाए बैठा है. महिला, युवा और किसानों के लिए इस बजट में क्या खास होगा इस पर सभी की नजर है. बजट से हर जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे जी पंजाब हिमाचल के साथ.

Himachal budget 2023 updates: हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए आज का दिन बेहद खास दिन है. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज हिमाचल के लिए सालभर का बजट पेश करने जा रहे हैं. बजट से जुड़ा हर पल का ताजा अपडेट जानने के लिए जुड़े जी पंजाब हिमाचल के साथ.  


Himachal budget 2023: बीजेपी विधायकों ने सत्र के तीसरे दिन किया था खूब हंगामा
बीते दिन सुबह 11 बजे सुखविंदर सिंह सुक्खू सदन की कार्रवाई के लिए विधानसभा पहुंचे. इस दौरान बीजेपी विधायक दल ने सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में ताला और जंजीर लेकर विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सदन के बाहर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 


Follow Himachal Pradesh budget session 2023 live updates here: 

नवीनतम अद्यतन

  • Himachal budget for tourism: पर्यटन विकास योजना पर खर्च किए जाएंगे करोड़ो रुपये
    हिमाचल प्रदेश में पर्यटन विकास योजना की शुरुआत के लिए राजधानी शिमला में 123 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जबकि कांगड़ा में 390 करोड़ रुपये, कुल्लू में 229 करोड़ रुपये, मंडी में 136 और हमीरपुर में 257 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 

     

  • Himachal Pradesh budget: बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अब 9,500 रुपये प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 6,600 रुपये, आंगनबाड़ी सहायिका को 5,200 रुपये, आशा वर्कर को 5,200, मिड डे मिल वर्करों को 4,000, वाटर कैरियर शिक्षा विभाग को 4,400 रुपये, जलशक्ति विभाग मल्टीपर्पज वर्कर को 4,400 रुपये और पैरा फिटर पंप ऑपरेटर को 6,000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा.

     

  • हिमाचल में होगी 'पर्यटन विकास योजना' की शुरुआत
    हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू और राजधानी शिमला में 'पर्यटन विकास योजना' की शुरुआत की जाएगी, जिस पर 1311 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

  • Himachal Pradesh budget Live: दारू महंगी और दूध सस्ता मिलेगा. शराब की प्रति बोतल की बिक्री पर 10 रुपये सेस लगेगा, जिससे 100 करोड़ का सालाना लाभ होगा और ये राशि को दुग्ध उत्पादन में सहायता देंगे.

  • Himachal Pradesh budget: हमीरपुर में 10 करोड़ की लागत से बस पोर्ट बनेगा.

     

  • Himachal Pradesh budget: इस साल 150 किलोमीटर नई सड़कें  बनाई जाएंगी 650 किमी पक्की  होंगी. साथ ही इस वित्त  वर्ष में 175 किमी के फोरलेन बनाने का प्रस्ताव रखा.

  • Himachal Pradesh budget: बजट के दौरान सीएम सुक्खू ने शायराना अंदाज में कही ये बात- 
    जीवन में कुछ लोग बदलाव लाते हैं
    बाकी तो जीवन गुजार कर निकल जाते हैं.

  • HP Budget: सीएम ने विपक्ष पर किया पलटवार
    बजट पेश करने के दौरान सीएम सुक्खू ने विपक्ष पर निशाना साधा और उनके सवालों पर पलटवार करते हुए जवाब भी दिया.

  • हिमाचल प्रदेश में खत्म होगा सिंगल विंडो सिस्टम
    सीएम सुक्खू ने आज के बजट में प्रदेश के अंदर सिंगल विंडो सिस्टम खत्म करने की भी बात कही. 

  • Himachal Pradesh budget on water: पानी की स्कीमों में अब ब्लीचिंग पाउडर के बजाए गैसों से जल शुद्ध किया जायेगा.

     

  • Budget 2023 for Gramin vikas vibhag: ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के लिए की गई घोषणा
    हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के लिए मुख्यमंत्री ने 1,916 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है.

  • Himachal Pradesg Bugdet Update: बजट में हिमाचल के सीएम ने कहा कि नगर निगम के मेयर को 5 k  की बढ़ोतरी के साथ अब 20  हजार  प्रतिमाह वेतन, डिप्टी मेयर को 15 हजार  और पार्षद  को 7 हजार दिए जाएंगे. 

  • HP budget 2023: सीएम सुक्खू ने छोटे व्यापारियों को कम ब्याज पर लोन देने की घोषणा की है.

  • Himachal Pradesg Bugdet Update: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में कहा कि हिमाचल में नशा एवं मादक पदार्थ मुक्त अभियान चलेगा. ऐसे में नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ा कानून लाया जाएगा. 

     

  • Himachal CM: बजट के दौरान सीएम सुक्खू काफी शायराना मूड में भी दिखाए. उन्होंने शायरी भी पढ़ी.

     

  • मतस्य पालन में 500 युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराए जाने की घोषणा
    सीएम सुक्खू ने मतस्य पालकों का ध्यान रखते हुए मतस्य पालन में 500 युवाओं स्वरोजगार उपलब्ध कराए की घोषणा.   

  • Himachal Pradesh Budget 2023 Live: मनरेगा दिहाड़ी 212 से बढ़ाकर 240 की गई । जनजातीय में 266 से 294 रुपये मिलेगी दिहाड़ी. 

     

  • Himachal Bugdet Update: मतस्य पालन के लिए  तालाब बनाने पर 80 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. 

     

  • Himachal Pradesh Budget for Farmer: प्रदेश में बागवानों के लिए बड़ी घोषणा 
    हिमाचल प्रदेश में बागवानों के लिए बड़ी घोषणा की गई है. सीएम ने बागवानों की आय बढ़ाने के लिए नई नीति लाई जाने की घोषणा की है. 

     

  • Budget Himachal: प्रदेश में  एवाकोडा , ब्लू बेरी और  ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू होगी. 

     

  • HP budget for Mandi airport: सीएम सुक्खू ने विपक्ष से की मांग 
    मुख्यमंत्री ने मंडी एयरपोर्ट के लिए विपक्ष से 1 हजार करोड़ रुपये के सहयोग की मांग की है.  

     

  • Himachal Bugdet Update: महिला एवं बाल विकास के लिए 2233 करोड़ का बजट  पेश किया गया. 

     

  • Himachal Budget for education: सीएम ने अनाथ बच्चों के लिए की घोषणा
    अनाथ बच्चों को कोई भी कोर्स करने के लिए 4 हजार रुपये मानदेह दिया जाएगा. 

  • विधवा महिलाओं के लिए नई योजना की घोषणा
    विधवा महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री एकल नारी योजना' की सीएम ने की घोषणा की, जिसके तहत वह अपना घर बनवा सकेंगी.

  • Budget for women महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा
    सीएम ने 416 करोड़ महिलाओं को 1500 रुपये देने की घोषणा की.

  • HP Budget: बजट में पथ परिवहन निगम, ई- बसों में बदलने की घोषणा. जिसके लिए 1 हजार करोड़ रुपये दिया जाएगा. साथ ही ग्रीन- हायड्रोजन नीति बनाई जाएगी. 

  • हिमाचल प्रदेश को पर्यटन राज्य बनाया जाएगा. मंडी हवाई अड्डे के लिए 1,000 करोड़ और कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए 400 करोड़ का बजट पेश किया गया. 

  • Himachal Pradesh budget for education: स्टूडेंट्स के लिए बड़ी घोषणा 
    हर सैकेंडरी स्कूल में लाइब्रेरी बनाने की सीएम सुक्खू ने की घोषणा. 

     

  • Himchal Budget: काली पट्टियां बांधकर हिमाचल विधानसभा पहुंचा विपक्ष
    हिमाचल प्रदेश का बजट पेश होने से पहले विपक्ष काली पट्टियां बांधकर सुक्खू सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हिमाचल विधानसभा पहुंचा है. विपक्षी नेताओं ने प्रदेश में बंद की गईं संस्थानों को बहाल करने की मांग की है. 

     

  • HP Budget 2023: हिमाचल को हरित राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित
    आज के बजट में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हरित राज्य बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे. उन्होंने हिमाचल को हरित राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. सीएम आज इलेक्ट्रिक कार से विधानसभा पहुंचेंगे.

  • Himachal Budget: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना
    बजट सत्र के आखिरी सत्र में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर निशाना साधा था. इसके साथ ही कांग्रेस विधायकों पर नारेबाजी कर गुंडागर्दी करने की कोशिश का आरोप लगाया था.

  • Himachal Pradesh budget 2023: बीजेपी विधायकों ने सत्र के तीसरे दिन किया था खूब हंगामा
    बीते दिन सुबह 11 बजे सुखविंदर सिंह सुक्खू सदन की कार्रवाई के लिए विधानसभा पहुंचे. इस दौरान बीजेपी विधायक दल ने सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. 

  • Himachal Pradesh Budget Update: किस समय होगा बजट पेश?
    आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश का बजट पेश करेंगे. हालांकि सीएम अपने कार्यकाल का बजट पेश करने से पहले ही कई बड़े फैसले ले चुके हैं. 

  • HP Budget 2023 Live: आज का बजट क्यों है खास?
    आज का बजट हिमाचल प्रदेश के लिए खास रहने वाला है. आज पेश होने जा रहे बजट पर राज्य के हर वर्ग की निगाहें टिकी हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यह प्रदेश की नई सरकार का पहला बजट होगा. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री किस वर्ग को क्या सौगात देंगे.  

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link