LIVE: पंजाब हिमाचल समाचार 2 July 2022: चंबा में भारी बारिश और भयानक बाढ़ से लोगों की बढ़ी मुसीबतें

पंजाब हिमाचल समाचार 2 July 2022: दिनभर की हर बड़ी खबर जानने के लिए आप जी पंजाब हिमाचल के साथ जुड़े रहें. यह लाइव पेज 24 घंटे उपलब्ध है.

पंजाब हिमाचल समाचार 2 July 2022: दिनभर की हर बड़ी खबर जानने के लिए आप जी पंजाब हिमाचल के साथ जुड़े रहें. यहां आपको पंजाब हरियाणा से जुड़ी हर सामाजिक और राजनीतिक हर छोटी बड़ी खबर का अपडेट मिलेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • पर्यटक स्थल डलहौजी में कई सालों बाद ग्रीष्म उत्सव का हुआ आगाज

     

    कई वर्षों के अंतराल के बाद डल्हौजी में एक बार फिर से ग्रीष्म उत्सव का आगाज हुआ. वंदना कला मंच चंबा और जिला एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से यूथ हॉस्टल डल्हौजी के मैदान में ग्रीष्म उत्सव डल्हौजी की पहली सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ किया गया. जिसमें उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि विशेष अतिथि के रुप में एसडीएम जगन ठाकुर, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी किरण चड्डा एवं गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नवदीप भंडारी मौजूद रहें. 

  • जिला परिषद केडर कर्मियों के पेनडाउन हड़ताल के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता

    पंचायती राज विभाग में विलय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए जिला परिषद केडर कर्मचारियों के समर्थन में अब कांग्रेस नेता भी उतर गए हैं. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार आज शनिवार को हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से मिलने पहुंचे. बता दें, जिला परिषद कर्मचारी/अधिकारी महासंघ पिछले 6 दिनों से अनिश्चतकालीन कलम छोड़ हड़ताल पर बैठे हैं.

     

  • संगरूर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी 
    संगरूर पुलिस के हाथ आज एक बड़ी कामयाबी लगी है. जिन्होंने अमृतसर के रहने वाले B कैटिगरी के गैंगस्टर अमरजीत सिंह राईआ को उसके दो साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से एक पिस्टल 32 बोर और 6 कारतूस बरामद किए, जबकि उसके साथियों के पास से एक पिस्टल 32 बोर एक मैगजीन 32 बोर और एक स्विफ्ट कार को बरामद किया है. पुलिस के अनुसार यह लोग संगरूर में एक लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले थे और इन को गिरफ्तार कर लिया गया

  • हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के कल, सिक्योरिटी हुई टाइट

    बिलासपुर पुलिस विभाग में कांस्टेबलस के 74 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का कल आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए जिला में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, इन परीक्षा केंद्रों में 4 लेयर सिक्योरिटी का बंदोबस्त भी किया जा रहा. जिसमें बटालियन, जिला पुलिस सहित सीआईडी साथ ही विजिलेंस और एसपी ऑफिस की सिक्योरिटी विंगस की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी.

  • बीते दिनों चंबा में बरसात से हुई तबाही और नुकसान की भरपाई के लिए लोगों ने लगाई गुहार

    चंबा में हाल ही में आई भयकर बाढ़ से हुई तबाही कै कारण लोग आज भी डरे और  सहमे हुए हैं.  लोगों ने जो घर नालों के पास बना रखे थें. उन सभी घरों में बेशुमार कीचड़ और मालबा अब भर गया है. हालंकि, इस हादसे को हुए 3-4 दिन हो चुके हैं, लेकिन लोग अभी भी इस घटना से उभर नही पाए हैं. आज ग्राम पंचायत राजपुरा का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त चंबा से मिला और उनसे गुहार लगाई कि बाढ़ से हुई इस तबाही का अवलोकन किया जाए और जो दीवार उन्होंने अपने घरों की सुरक्षा के लिए लगा रखी थी, उसको फिर से बनवाई जाए. हालांकि,  लोगों ने बताया कि डीसी चंबा ने उनको आश्वाशन दिया है कि वह जल्द ही इस पर कार्रवाई करेंगे और पीड़ित परिवारों की सहायता की जायेगी. 

     

  • एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने पर्सनल लाइफ को लेकर किए बड़े खुलासे

    एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताते हुए कहा है कि उनके अंकल ने उन्हें मोलेस्ट किया था. तब उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया था. इतना ही नहीं, एक बार वह अंडमान ट्रिप पर थीं. इस दौरान उन्होंने ड्रिंक कर ली थी, जिसके बाद वह अपने एक दोस्त के साथ इंटीमेट हो गईं. इसके कुछ दिन बाद जब उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया था तो उन्हें पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं. 

  • संगरूर में पहले की बेटी की हत्या फिर कर ली आत्महत्या

    पंजाब हिमाचल समाचार 2 July 2022: पंजाब के संगरूर से रौगंटे खड़े देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपनी 5 साल की बेटी को जान से मार दिया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि सिंदरपाल कौर नाम की महिला ने घरेलू कलेश के चलते अपनी 5 साल की बेटी भावना और खुद को खत्म कर दिया. जब इस बात का उसके पति कमलदीप सिंह को पता चला तो वह अपना दिमागी संतुलन खो बैठा है.

     

     

  • पंजाब हरियाणा वेदर अपडेट 
    बीते दो दिन से दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली एनसीआर के कई हिस्से काफी समय गर्मी की चपेट में थे. सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा के लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ समय में उत्तर भारत के दूसरे हिस्सों में भी बारिश हो सकती है.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link