LIVE: हिमाचल में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के दो बड़े विधायक
पंजाब हिमाचल की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए आप जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा हर खबर का ताजा अपडेट.
LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 17 August 2022: पंजाब हिमाचल की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए आप जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा हर खबर का ताजा अपडेट.
नवीनतम अद्यतन
हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा से पहले दल-बदल का सिलसिला लगा हुआ है. इस बीच कई बड़े नेता दल बदलने में लगे हुए हैं. ऐसे में अब कांग्रेस विधायक पवन कुमार काजल और लखविंदर सिंह राणा बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया शिमला पहुंचे हुए हैं. इनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी हिमाचल दौरे पर हैं.
ऊना में एक्साइज विभाग ने कार्रवाई कर खनन माफिया द्वारा बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा किया है. एक ही क्रेशर यूनिट से टैक्स चोरी के 3 करोड़ 66 लाख रुपये वसूलने आदेश भी जारी किए हैं. खनन माफिया पर 15 टन की जगह 60 से 80 टन माल ले जाकर टैक्स की मोटी चपत लेने का आरोप लगा है.
सब इंस्पेक्टर पर लगा सिगरेट चोरी का आरोप
चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस अक्सर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की हिदायत देती है, लेकिन पंचकुला सेक्टर 17 में यही सीसीटीवी कैमरा चंडीगढ़ पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर के गले की फांस बन गया. जहां चंडीगढ़ पुलिस के एसआई ने एक दुकान से सिगरेट चोरी कर ली. दुकान से सिगरेट के दो पैकेट चोरी करने के बाद सब इंस्पेक्टर पुलिस थाने पहुंचा ही था कि पीछे से दुकान मालिक उसकी शिकायत करने उसी के पुलिस थाने में पहुंच गया.पुलिसकर्मी के वाहन में रखा बम
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब में सुरक्षा के मद्देनजर राज्य हाई अलर्ट पर था। लेकिन इसी बीच अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में पंजाब पुलिस के एक अधिकारी की गाड़ी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बम रख दिया जाता है, जो राज्य के कानून और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है.
मलवे की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर आवाजाही ठप्प
पांवटा साहिब से गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 एक बार फिर बंद हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर बल्दुआ के पास भारी मात्रा में मलवा आ गया है, जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग बीती रात से ही बंद पड़ा है. सड़क मार्ग बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.लैंडस्लाइड से 6 गाडियां हुईं क्षतिग्रस्त
शिमला में हिम लैंड के नजदीक लैंड स्लाइड हो गया, जिसकी वजह से करीब 6 गाडियां क्षतिग्रस्त हो गईं और कई पेड़ भी गिर गए. हालांकि इस दौरान कोई जानमाल की हानि नहीं हुई.