Constipation Remedies: एक झटके में गैस और कब्ज को ठीक कर देंगे ये घरेलू नुस्खे

Constipation Remedies: कब्ज का इलाज सही समय पर इलाज करवाना ही ठीक होगा वरना यह खतरनाक हो सकता हैं. कब्ज की बीमारी आज के समय में हर तीसरे से चौथे लोगों को हो रही हैं ऐसे में इसका कारण हमारी बदलती लाइफस्टाइल हैं.

रिया बावा Aug 31, 2024, 08:20 AM IST
1/6

हमारे खाने- पीने का बदलाव ही सबसे बड़ा कारण है. कब्ज का ज्यादा मसाले वाला खाना या अधिक मात्रा में मिर्च का सेवन करना ज्यादा तला- भूना खाना और खाने में फाइबर की कमी होना ही एक मात्र कब्ज की समस्या हैं.  कब्ज पाचन तंत्र से जुड़ी एक आम चिकित्सीय समस्या है यह हर उम्र के लोगों को होता है.

2/6

Constipation Home Remedies

जब आप नियमित रुप से बाथरुम जाने की समस्या को टालते है तो तब भी आपका पाचन तंत्र खराब हो सकता है तो आपको अपनी डाइट में कुछ हेल्थी आहार और फाइबर शामिल करने की जरुरत हैं जो आपके पाचन और मल त्याग को आसान बनाएं आप इन घरेलू नुस्खो को अपनी रोजाना जिन्दगी में शामिल कर सकते हैं 

3/6

Lemon and water

नींबू और पानी के उपयोग से कब्ज में काफी राहत मिलती हैं. नींबू पानी में नमक मिलाकर इसको हल्का गुनगुना कर लें यह आपके पेट में बहुत जल्दी राहत देगा इसे पीने के बाद थोड़ी देर के लिए टहलना चाहिये इसके दौरान आपको  प्रेशर बन जाता है और शौच खुलकर होती है क्योकि नींबू के रस में साइट्रिक एसिड और नमक में सोडियम क्लोराइड पाए जाते हैं.

4/6

Amla and Triphala

आंवला और त्रिफला को गुनगुना पानी में मिलाकर इसका सेवन करे इससे आपका पाचन तंत्र ठीक रहेगा और शौच करने में आसानी होगी यह हमारे पेट के लिए काफी असरदायक साबित हो सकता है आंवला हमारे शरीर के लिए ठंडा होता है और खासतौर पर यह हमारे पेट के लिए ठंड़ा होता हैं 

 

5/6

Papaya is beneficial

पपीता में विटामिन-बी ज्यादा मात्रा में पाया जाता है और इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व भी मौजूद होते हैं जो आपके शरीर के लिए अच्छा है और लाभकारी भी होता है यह फल शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है पपीता में कई तरह की बीमारी से लड़ने की ताकत होती हैं और पपीता कब्ज की बीमारी के लिए काफी असरदायक होता हैं 

6/6

Use of honey

शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीमाइक्रोबियल व एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो कब्ज को ठीक करने में मदद करते हैं शहद के कई तरह के फायदें होते हैं जिनको कब्ज की बीमारी है वो रोज खाली पेट एक चमच शहद खाएं या फिर गुनगुने पानी में शहद और नींबू मिलाकर भी पी सकते हैं।

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link