Apple iPhone 16: iPhone 16 में मिलेंगे ये सबसे कूल AI फीचर्स, जानें कब और कहां देखें ऐप्पल की लाइव स्ट्रीमिंग

iPhone 16 launch : Iphone 16 की सीरीज हर साल लांच होती और जो Iphone लवर है उसको नई सीरीज का बेसब्री से इन्तजार होता है. Iphone 16 बहुत ही जबरदस्त लाइव स्ट्रीमिंग जानें कब और कहां देखें Apple का इवेंट

रिया बावा Sep 08, 2024, 09:05 AM IST
1/7

iPhone 16 launch

हर बार की तरह इस साल भी ऐप्पल अपनी लेटेस्ट iPhone16 सीरीज को लॉन्च कर रहा है और इस सीरीज में iPhone16, Iphone16 Plus, Iphone16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं

 

2/7

Iphone16

यह फोन दुनिया का सबसे ट्रेंडिग फोनों में से एक है. हर देश में इसको बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया है. इस फोन को हर कोई खरीदनाा चाहता है. इस फोन की कीमत बाकी फोन से थोड़ी ज्यादा है लेकिन इसके फीचर बाकी फोन से इसे अलग और खास बनाते है  

 

3/7

iPhone 16 launch

हर बार की तरह इस बार भी Iphone की सीरीज का डिजाइन, उनका रंग, कैमरा और बाकी फीचर पहले के Iphone से बिल्कुल ही अलग है और आर्कषित है आपको बताते हैं कि आप इस लॉन्च को कब और कहां देख सकते हैं

4/7

iPhone 16 launch date and time

iPhone 16  सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च किया जा रहा है इसे भारत, अमेरिका और दुबई में एक साथ लॉन्च किया जा रहा है. अमेरिका में यह इवेंट 10 a.m. PT पर शुरू होगा, भारत में 10:30 p.m. IST और यूएई में 9:00 p.m. पर शुरू होगा

5/7

When and where to watch

iPhone 16 लॉन्च इवेंट को लाइव स्ट्रीम करेगा जिसमें Apple के सीईओ टिम कुक का एक भाषण भी होगा. भारत में लोग रात 10:30 बजे आईएसटी पर ऐप्पल की बाकी वेबसाइट, ऐप्पल टीवी ऐप और यूट्यूब पर लाइव इवेंट देख सकते हैं

 

6/7

iPhone 16 Price

iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये और 89,900 रुपये से शुरू है iPhone 16 प्रो 1,34,900 रुपये से शुरू है और iPhone 16 प्रो मैक्स 1,59,900 रुपये से शुरू है 

7/7

iPhone 16 pre-booking

iPhone 16 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग लॉन्च के दिन ही शुरू होने की संभावना है और इसे आप 19 या 20 सितंबर के आसपास खरीद सकते है. आईफोन 16 और 16 प्लस को ब्लैक, ग्रीन, पिंक, ब्लू और व्हाइट कलर में आने की संभावना है

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link