Top 10 Cities With Worst Traffic in World: दुनिया के 10 सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले शहरों में भारत के 3 शहर शामिल

Top 10 Cities With Worst Traffic in World: बता दें कि दुनिया में अगर 5 सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले शहरों की बात की जाए तो भारत के किसी भी शहर का नाम उसमें नहीं आता.

राजन नाथ Wed, 26 Jul 2023-2:15 pm,
1/10

Mumbai Traffic

Top 10 Cities With Worst Traffic in World: आपने अक्सर कभी न कभी किसी न किसी को बात करते हुए जरूर सुना होगा कि ट्रेफिक तो यहां भारत में ही है बाहर देखो कितना अच्छा हिसाब किताब होता है. तो सबसे पहले तो उन लोगों को बता दें कि दुनिया में अगर 5 सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले शहरों की बात की जाए तो भारत का नाम उसमें नहीं आता. 

हालांकि सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले 10 शहरों में भारत के 3 शहर शामिल हैं, जिसमें से 10 वें नंबर पर मुंबई का नाम आता है. 

2/10

Guatemala City

इसी सूची में 9वें स्थान पर सेन्ट्रल अमेरिका का ग्वाटेमाला शहर आता है. जी हां, दूर से अमेरिका काफी अच्छा लगता है लेकिन ट्रेफिक तो वहां के भी कुछ इलाकों में है.  

 

3/10

Kolkata

दुनिया के 10 सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले शहरों में 8वें स्थान पर है भारत का शहर कोलकाता है जिसके ट्रैफिक के बारे में भारतीय जानते ही हैं. 

 

4/10

Sharjah

इसी सूची में 7वें स्थान में UAE का शहर शारजाह है. जब भी UAE की बात आती है तो लोगों के ज़हन में एक धारणा बन जाती है कि यहां सख्त नियम कानून हैं और वहां ट्रैफिक कहां ही होता है. पर नहीं, शारजाह इस सूची में 7वें स्थान पर है. 

 

5/10

Delhi

अब इसी सूची में 6 वें स्थान पर है भारत की राजधानी दिल्ली; भारतीय शहरों में सबसे ऊपर लेकिन दुनिया में 6वें स्थान पर है.

 

6/10

Dhaka

इसके बाद 5वें स्थान पर है बांग्लादेश का शहर ढाका जहां का ट्रैफिक हमने अक्सर फिल्मों में या सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा है. 

 

7/10

Colombo

चौथे स्थान पर आता है श्रीलंका का शहर कोलंबो. श्रीलंका के इस शहर में ट्रैफिक काफी समय से एक अहम मुद्दा बना हुआ है. 

 

8/10

San Jos

इसी सूची में तीसरे स्थान पर कैलिफोर्निया का सैन जोस शहर आता है जहां के लोग ट्रैफिक से बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं. 

 

9/10

Los Angeles

दुनिया के 10 सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले शहरों में दुसरे स्थान पर है अमेरिका का ही लॉस एंजेलिस शहर. यहां भी ट्रैफिक एक बड़ा संकट बना हुआ है. 

 

10/10

Lagos

अंत में इस सूची में सबसे ऊपर यानी पहले स्थान पर है नाईजीरिया का शहर लेगोस है जहां अनुमानित जनसंख्या 26 मिलियन से भी ज्यादा है. हालांकि यहां पर ट्रैफिक लंबे समय से एक मुद्दा बना हुआ है. 

(यह डाटा 'वर्ल्ड ऑफ़ स्टैटिस्टिक्स' के ट्विटर हेंडल से लिया गया है) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link