Wedding Decor Ideas: शादी के सीजन में घर को इन 5 ट्रेंडिंग और अनोखे आइडियाज से सजाएं

Wedding Decor Ideas: शादी अक्सर घरों में खुशियां और रोनक लेकर आती है. इस खुशी के मौके पर घर को सजाना बेहद जरुरी कार्य बन जाता है.

रिया बावा Tue, 03 Dec 2024-12:06 pm,
1/6

घर को खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखाने के लिए घर की सजावट बहुत ही जरुरी है लेकिन यह डिजाइन्स पर निर्भर करता है. चलिए आपको घर की सजावट के कुछ टिप्स बताते है. 

2/6

door decoration

फूलों की माला, बंदनवार और रंगोली से दरवाजे को सजाएं। यह स्वागत का प्रतीक है और मेहमानों पर पहला प्रभाव डालता है. आजकल एलईडी लाइट वाले बंदनवार भी बहुत चलन में हैं जो रंग-बिरंगी लाइटों से माहौल को और भी खूबसूरत बना देते हैं.

3/6

The magic of lighting

घर की छत, बालकनी और बगिया को रंगीन लाइटस से सजाएं. यह शादी के माहौल को और बहुत ही खास बना देगी और घर को सुंदर भी बना देगी.

 

4/6

Arrangement of furniture

फर्नीचर को इस तरह अरेंज करें कि जगह खुली और आरामदायक लगे. घर में नई ऊर्जा लाने के लिए कुशन और कवर को लाल, सुनहरे और गुलाबी जैसे चमकीले रंगों में बदलें.

5/6

Use of flowers

घर को सबसे अलग और सुंदर बनाने के लिए आप फूलों का इस्तेमाल कर सकते है इससे आपका घर सुदंर तो लगेगा ही इसके साथ- साथ ही आपका घर फूलों से महक जाएगा. 

 

6/6

Floor decoration

घर को सजाने के साथ- साथ घर के फर्श को भी सजाना बेहद जरुरी है. आप रंगीन फूलों से बनी रंगोली या पाउडर रंग से डिजाइन की गई रंगोली भी फर्श को सजाने का शानदार तरीका है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link