PM Kisan Yojna: इस तारीख को आ सकती 11वीं किस्त, लाभ लेने के लिए ये काम करना जरूरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक मदद के रूप में हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस रकम को तीन बार में किस्त पर दिया जाता है. बता दें, जब से इस योजना की शुरुआत की गई है तब से लेकर अब तक इस योजना के तहत 10 किस्त दी जा चुकी हैं.
PM Kisan Yojna: देश में गरीब वर्ग की आर्थिक सहायता के लिए ऐसी कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिनके जरिए इन लोगों को सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता मिल सके. ऐसे में देश के सबसे बड़े आंदोलन (किसान आंदोलन) के बीच पीएम किसान योजना की शुरुआत की गई. यह योजना किसानों के लिए शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें- वीडियो में देखें एक्टर उत्तर कुमार की सीरीज 'लालू' की मेकिंग के कुछ मजेदार पल
क्या है पीएम किसाम सम्मान निधि योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक मदद के रूप में हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस रकम को तीन बार में किस्त पर दिया जाता है. बता दें, जब से इस योजना की शुरुआत की गई है तब से लेकर अब तक इस योजना के तहत 10 किस्त दी जा चुकी हैं. ऐसे में अब किसानों को 11वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोट्स की मानें तो इस योजना के तहत जल्द ही 11वीं किस्त भी आ सकती है. कहा तो ये भी जा रहा है कि यह किस्त इसी महीने यानी 31 तारीख को आ सकती है.
ये भी पढ़ें- धाकड़ छोरा उत्तर कुमार ने कई सफल फिल्मों में किया काम, इस सीरीज ने मचाया धमाल
लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
बता दें, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किस्त का लाभ लेने के लिए पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. अगर अभी तक आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो जल्द ही करा लें. इसकी आखिरी तारीख 31 मई है. ई-केवाईसी कराने के लिए किसान पास के ही किसी सीएससी सेंटर जा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होगी. इसके अलावा आप खुद घर बैठे भी ई-केवाईसी करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price 17 may: कितना बढ़ा तेल का दाम, यहां जानें दिल्ली एनसीआर और यूपी का हाल
ऐसे करें ऑनलाइन e-KYC
1. ई-केवाईसी के लिए सबसे पहले आप पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. यहां जाकर 'फार्मर्स कॉर्नर' में e-KYC पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां आप अपना आधार नंबर दर्ज करें.
4. आधार नंबर दर्ज करने बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा.
5. ओटीपी भरकर सब्मिट पर क्लिक कर दें.
WATCH LIVE TV