राजीव वाधवा/जालंधर: पंजाब में जालंधर के एक अस्पताल में मरीजों की नहीं बल्कि सांपों की भीड़ लगी हुई है. सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, हो सकता है आपको विश्वास भी न हो रहा हो, लेकिन यह कोई मजाक नहीं बल्कि हकीकत है. जी हां पंजाब में जालंधर के गुरु नानक मिशन चौक के सामने बने गुरु नानक मिशन अस्पताल (Guru Nanak Mission Hospital) में सांपों का अंबार लगा हुआ है जिन्हें सपेरे से पकड़वाया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांपों ने लिफ्ट को बनाया अपना बसेरा
बता दें, कई सांपों ने अस्पताल की लिफ्ट को अपना बसेरा बना लिया था. पिछले दो-तीन दिनों से अस्पताल की लिफ्ट में से कई सांपों को सपेरों से पकड़वाया जा चुका है. इस मामले में जब अस्पताल प्रशासन से बात की गई तो वह सामने आकर बात करने से कतराने लगीं. हैरानी की बात तो यह है कि मीडिया से बात कर रहे सपेरे को अस्पताल के लोग जबरन अपने साथ अंदर ले गए. सपेरों ने जालंधर में बने गुरु नानक मिशन अस्पताल से पकड़े सांपों के मुंह से जहर भी निकाला. इस दौरान ये सांप हुंकार से फन दिखाते हुए भी दिखे. 


मीडिया को अस्पताल में एंट्री देने से किया मना
बता दें, पिछले दो-तीन दिन से रोजाना अस्पताल की लिफ्ट से कई सांपों को पकड़ा जा रहा है. यहां तक कि लोग अब अस्पताल की लिफ्ट में जाने से भी डरने लगे हैं. अस्पताल का स्टाफ भी अब लिफ्ट का सहारा न लेते हुए सीढ़ियों का सहारा ले रहा है. इन सांपों के पकड़े जाने को लेकर जब मीडिया ने अस्पताल की मैनेजमेंट से बात करनी चाही तो उन्होंने मीडिया को अस्पताल के अंदर आने से मना कर दिया. इतना ही नहीं सांपों को पकड़ रहे सपेरे को भी अंदर बुलवा लिया.