जसपाल सिंह/मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर पुलिस ने शनिवार को शाहपुर इलाके में 50 हजार के इनामी राशिद उर्फ सिपहिया को एनकाउंटर में मार गिराया. राशिद उर्फ सिपाहिया पंजाब और यूपी की 3 संगीन वारदातों में वान्टेड था. 2020 में पंजाब के पठानकोट में राशिद उर्फ सिपहिया और उसके गैंग ने इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के परिवार में डकैती डाली थी. इतना ही नहीं उसने 3 लोगों का कत्ल भी किया था. इस मुठभेड़ में शाहपुर थानाध्यक्ष बबलू कुमार भी गोली लगने से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने राशिद उर्फ सिपहिया के कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा और एक रिवॉल्वर कारतूस बरामद की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने क्यों चलाई गोली?
बता दें, पूरा मामला शाहपुर थाना इलाके के सहाडूडी रोड का है जहां मुजफ्फरनगर में वारदात की रेकी के लिए आए राशिद उर्फ सिपहिया व उसके एक अन्य साथी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में शाहपुर थाने के थानाध्यक्ष बबलू कुमार हाथ में गोली लगने से वे घायल हो गए. इसके बाद एसओजी की टीम ने आत्मरक्षा के लिए बदमाश राशिद पर गोली चला दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. इस मुठभेड़ के बीच सिपहिया उर्फ राशिद का एक साथी मौके से फरार हो गया. 


ये भी पढ़ें- Amritpal Singh को लेकर पंजाब में 3 अप्रैल को हो सकता है कुछ बड़ा! भाकियू ने की घोषणा 


अलग-अलग राज्यों में लूट और हत्या की वारदातों को दिया अंजाम
सिपहिया पर मुजफ्फरनगर एसएसपी की ओर से 25 हजार और डीआईजी सहारनपुर अजय साहनी की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. डीआईजी अजय साहनी ने बदमाश को ढेर करने वाली पुलिस टीम को शाबासी दी है. सिपहिया उर्फ राशिद को उसके गैंग में 'चलता-फिरता' भी कहा जाता था. पंजाब और यूपी समेत राजस्थान के चुरू जिले के लुटेरों का यह गैंग कई राज्यों में वारदातें करने में सक्रिय था. 


ये भी पढ़ें- Farmer news: एक बार फिर सड़कों पर उतरेंगे किसान, सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन


सुरेश रैना के फूफा की ले ली थी जान  
बता दें, 19 अगस्त 2020 की रात पठानकोट के माधौपुर थरियाल गांव में क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ के घर में सिपहिया उर्फ राशिद की गैंग ने  डकैती डाली थी. वारदात के दौरान लाखों रुपये के जेवर और नकदी लूटी गई थी. इतना ही नहीं बदमाशों ने परिजनों के साथ बेरहमी से मारपीट भी की थी. इस वारदात में सुरेश रैना के फूफा और फुफेरे भाई समेत 3 की मौत हो गई थी जबकि रैना की बुआ समेत दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, जिनका महीनों तक अस्पताल में इलाज चलता रहा. 


WATCH LIVE TV