Sidhu Musewala Murder case: मूसेवाला हत्याकांड बड़ी खबर! अमृतसर पुलिस ने किया एनकाउंटर, एक की मौत
Sidhu Musewala Murder case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आई है. अमृतसर पुलिस ने एनकाउंटर किया है, जिसमें एक की मौत हो गई है और एक घायल हो गया है.
Sidhu Musewala: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आई है. अमृतसर पुलिस ने एनकाउंटर किया है, जिसमें एक की मौत हो गई है और एक घायल हो गया है. बता दें, अटारी बॉर्डर पर पंजाब पुलिस और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों के बीत मुठभेड़ चल रही थी. इस दौरान आरोपी शूटर जगरूप सिंह रूपा की मौत हो गई. इस बीच कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 20 July 2022: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अमृतसर पुलिस ने किया अकाउंटर, एक की मौत एक घायल
इलाके को किया गया सील
बताया जा रहा है कि अटारी बॉर्डर के पास अभी भी मुठभेड़ जारी है. घायल आरोपी का नाम मन्नू कूसा बताया जा रहा है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये दोनों गैंगस्टर पास के ही किसी गांव में छिपे हुए थे, जिसके बाद पुलिस यहां पहुंची और दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. अमृतसर पुलिस और गैंगस्टर के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. ये दोनों पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और दोनों ही गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करते हैं.
WATCH LIVE TV