Sonali phogat: हरियाणा की रहने वाली सोनाली फोगाट (sonali phogat) का गोवा में निधन हो गया. कहा तो यह गया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, लेकिन परिवार ने सोनाली मौत पर हत्या की आशंका जताई है. सोनाली फोगाट के छोटे भाई रिंकू ढाका ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान (sudhir sangwan) और उसके दोस्त सुखविंदर सोनाली पर एक्ट्रेस के साथ दुष्कर्म और हत्या करने का आरोप लगाया है. रिंकू ढाका ने कहा कि सुधीर गोवा में फिल्म की शूटिंग की बात कहकर सोनाली को गोवा ले गया था जबकि गोवा में कोई फिल्म शूटिंग थी ही नहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवार ने सीएम मनोहर लाल से की मुलाकात
सोनाली के भाई का कहना है कि सुधीर सांगवान सोनाली को झूठ बोलकर गोवा लेकर गया था जहां उसने सोनाली को नशीला प्रदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी. परिवार सोनाली की मौत का आरोप सुधीर और उसके दोस्त सुखविंदर पर लगाते हुए इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. ऐसे में परिजन बीते दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चंडीगढ़ आवास संत कबीर कुटीर पहुंचे थे जहा उन्होंने सीएम से मुलाकात की और इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की. 


ये भी पढ़ें- 2019 में लिखी गई थी सोनाली फोगाट की मौत की पटकथा, पीए सुधीर सांगवान पर लगे गंभीर आरोप


सीएम ने परिवार को दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार से मिलकर सोनाली फोगाट की मौत पर दुख जताया. सीएम ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार गोवा सरकार को चिट्ठी लिखकर कहेगी कि सोनाली फोगाट की मौत मामले का केस सीबीआई को सौंपा जाए. उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में सरकार परिवार के साथ है. परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी. 


मुख्य सचिव की ओर से गोवा सरकार को भेजी जाएगी चिट्ठी
सीएम ने परिवार को आश्वासन दिया कि हरियाणा सरकार की ओर से एक चिट्ठी गोवा सरकार को लिखी जाएगी जिसमें इस केस की सीबीआई जांच कराने का अनुरोध गोवा सरकार से किया जाएगा. यह चिट्ठी गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से गोवा सरकार को भेजी जाएगी. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद परिवार ने संतुष्टि जताई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर और अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग टीवीएसएन प्रसाद मौजूद रहे. 


WATCH LIVE TV