नई दिल्ली : UP Election 2022 : जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं, पार्टियों को बदलने का दौर भी तेज हो गया है. अगर पांच राज्यों के चुनाव की बात करें तो इनमें से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर हमेशा से सभी की नजर रहती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में भाजपा के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल हो गए. अब भाजपा ने अपना चुनावी पैतरा खेलते हुए सीधे समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के घर के एक सदस्य को पार्टी में शामिल कर लिया है. यह हैं मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव.



 


बुधवार को वह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गईं. राज्य विधानसभा के 403 सीटों के लिए उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा।