PM Vishwakarma Yojana: देशभर में आज 17 सितंबर, 2023 को विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है. इसके साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर पीएम मोदी ने आज विश्वकर्मा योजना लॉन्च कर दी है. पीएम ने 'विश्वकर्मा योजना' की इस साल के केंद्रीय बजट 2023-24 में ही घोषणा कर दी थी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 पारंपरिक व्यवसायों को किया जाएगा शामिल


बता दें, विश्वकर्मा योजना को केंद्र सरकार द्वारा 13,000 करोड़ रुपये के आउटले के साथ फंडिंग किया जाएगा. इस योजना के तहत देशभर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ मिलेगा. इस योजना में 18 पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया है.


ये भी पढ़ें- Anurag Singh Thakur ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप


इन लोगों को मिलेगा लाभ
बता दें इस योजना के तहत कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राज मिस्त्री, डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी और मछली का जाल बनाने वालों को लाभ मिलेगा. 


ऐसे ले सकेंगे योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप पीएम विश्वकर्मा पोर्टल (PM Vishwakarma portal) पर जाएं. यहां आप रजिस्ट्रेशन कर योजना का लाभ ले सकेंगे. इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आप पास ही के किसी  कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर भी मुफ्त रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. 


WATCH LIVE TV