Code of Conduct Kya Hoti: चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता को लागू किया जाता है. जो चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक लागू रहती है. लोकसभा चुनावों के तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में दौरान आदर्श आचार संहिता पूरे देश में जबकि विधानसभा चुनावों के दौरान पूरे राज्य में लागू होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है आदर्श आचार संहिता ?
आदर्श आचार संहिता राजनैतिक पार्टी और उम्मीदवारों के मार्गदर्शन के लिए एक निर्धारित किया हुआ मानकों का समूह है. आदर्श आचार संहिता में चुनाव आयोग की भूमिका अहम होती है. संविधान के अनुच्छेद 324 के अधीन संसद और राज्य विधानमंडलों के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव हो सके. इसके लिए चुनाव आयोग पर जिम्मेदारी रहती है.  


बता दें, आदर्श आचार संहिता के मुताबिक, मंत्री और अन्य सरकारी अधिकारी किसी भी रूप में वित्तीय अनुदान की घोषणा नहीं कर सकते हैं.  किसी भी परियोजना या योजना की घोषणा नहीं कर सकते. 



वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे."