Arun Yogiraj: जानें कौन हैं अरुण योगीराज, जिनके कार्य पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
कई वर्षों से देश को जिस दिन का इंतजार था वो वक्त भी आ गया. अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी होने जा रहा है, जिसके बाद देश का हर नागरिक राम लला के दर्शन कर सकेगा.
Arun Yogiraj: कई वर्षों से देश को जिस दिन का इंतजार था वो वक्त भी आ गया. अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी होने जा रहा है, जिसके बाद देश का हर नागरिक राम लला के दर्शन कर सकेगा. हालांकि इस बीच कर्नाटक के जाने माने मूर्तिकार अरुण योगीराज चर्चाओं में बने हुए हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिरकार अरुण योगीराज कौन हैं.
बता दें, 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाली भगवान राम की मूर्तियों को अरुण योगीराज ने ही बनाया है जो कि कर्नाटक के मैसूर शहर के रहने वाले हैं. वह कर्नाकट के प्रसिद्ध मूर्तिकार परिवार से आते हैं. अरुण योगीराज की पांच पीढ़ियां मूर्ति तराशने का कार्य करती आई हैं. देशभर में उनकी बनाई हुई मूर्तियों की काफी डिमांड है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अरुण योगीराज द्वारा तराशी गई मूर्तियों की तारीफ कर चुके हैं.
WATCH LIVE TV