WPL 2023 Schedule: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) द्वारा महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के लिए शेड्यूल की (WPL 2023 schedule) घोषणा कर दी गई है. वीपीएल 2023 (women premier league 2023) का आगाज 4 मार्च (WPL 2023 date) से होने जा रहा है. यह इस सीजन का पहला मैच (WPL 2023 first match) होगा जो कि गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब खेला जाएगा महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच? (WPL 2023 first match date)
महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से हो रही है.


कब होगा महिला प्रीमियर लीग फाइनल मैच? (WPL 2023 final match date)
महिला प्रीमियर लीग का आखिरी और फाइनल मुकाबला 26 मार्च को होगा. 


ये भी पढ़ें- WPL Auction 2023 Live streaming: यहां देख सकेंगे महिला खिलाड़ी ऑक्शन का लाइव प्रसारण


महिला प्रीमियर लीग में कितनी टीम होंगी शामिल? (WPL 2023 team list)
बता दें, लीग में कुल 5 टीम मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर शामिल होने जा रही हैं. 


किस टीम के बीच होगा पहला मुकाबला? (WPL 2023 first match team)
लीग का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने जा रहा है. 


कहा खेला जाएगा महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच? (WPL 2023 first match Venue) 
बता दें, महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के सभी मैच मुंबई के ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल में खेले जाने हैं. ऐसे में इसका पहला मैच भी इन्हीं में से किसी एक स्टेडिम में खेला जाएगा. 


कहां देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण? (How to watch WPL 2023 live streaming)
आप मैच का लाइव प्रसारण  स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल पर देख सकेंगे यहां इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा.


13 फरवरी को हुई थी नीलामी
मालूम हो कि 13 फरवरी को बीसीसीआई ने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Centre) में 409 महिला क्रिकेटर्स की नीलामी की थी. इस दौरान 59.50 करोड़ रुपये खर्च कर लीग की 5 फ्रेंचाइजियों ने 87 खिलाड़ियों को खरीदा था. इनमें सबसे महंगी खिलाड़ी भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मांधना का शामिल था. उन्हें नीलामी की सबसे मंहगी खिलाड़ी माना गया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. 


WATCH LIVE TV