Antillia Cha Raja: Ambani परिवार ने धूम-धाम से किया गणेश विसर्जन
Antillia Cha Raja:अंबानी परिवार की नवविवाहित अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने पति-पत्नी के रूप में अपनी पहली गणेश चतुर्थी एक साथ मनाई. दोनों ने 09 सितंबर को गिरगांव चौपाटी में गणेश मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में भाग लिया. अंबानी परिवार एंटीलिया चा राजा विसर्जन जुलूस में शामिल हुआ और इस वर्ष भगवान की उपस्थिति का जश्न मनाया तथा अगले वर्ष पुनः उनके आगमन की प्रार्थना की.