Building Collapse Kullu: कुल्लू में एक इमारत ढह कर पार्वती नदी में बह गई, देखें लाइव वीडियो
Building Collapse Kullu: हिमाचल में बारिश के बाद भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। मनाली इलाके में रात के समय बारिश को बारिश हो रही है। इससे ब्यास नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। बारिश के बाद अब मनाली से कुल्लू तक जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर गिरकर सड़क पर आ रहे है।